बैठक. शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 से बढ़ा कर 65 साल होगी
Advertisement
इएलसी कंपनी होगी टर्मिनेट
बैठक. शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 से बढ़ा कर 65 साल होगी शराबबंदी पर एक दिखे सत्ता व विरोधी दल के विधायक बैठक में छाया रहा मोतिहारी चीनी मिल की जमीन बिक्री व फर्जी धंधे का मामला अस्पताल से डाक्टरों की कमी होगी दूर मोतिहारी : जिला स्कूल में चेतना सभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश […]
शराबबंदी पर एक दिखे सत्ता व विरोधी दल के विधायक
बैठक में छाया रहा मोतिहारी चीनी मिल की जमीन बिक्री व फर्जी धंधे का मामला
अस्पताल से डाक्टरों की कमी होगी दूर
मोतिहारी : जिला स्कूल में चेतना सभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित डा राधाकृष्णन भवन में सभी विभागों के प्रधान सचिव व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास समीक्षा बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शराब बंदी को हर हाल में सफल बनाया जायेगा. उस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के सभी प्रतिनिधि एक दिखे. जहां ढाका राजद विधायक फैसल रहमान ने स्कूल में शिक्षकों की कमी, ईएलसी कंपनी द्वारा कार्य में कोताही व शराब की होम डिलेवरी व महंगुआ बोर्डर से तस्करी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अधिकारी उसी का शराब पकड़ते है जिनसे उनको फायदा नहीं है.
अन्य विधायकों ने भी शराब की होम डिलिवरी की शिकायत की, जिसे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कारवाई का निर्देश दिया. इधर ईएलसी कंपनी द्वारा गांव को बिजली से जोड़ने की योजना माता रानी कंपनी को पेटी कान्ट्रेक्ट पर दिये जाने की बात पर अचंभित हुए और कहा कि उक्त कंपनी एक माह में कार्य की गति नहीं दिखा पाती है
तो उसे टर्मिनेट कर दिया जायेगा. हाई स्कूल में विद्यालय को प्रोन्नत तो किया गया लेकिन शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित का रोना भी जनप्रतिनिधियों ने रोया, जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई स्कूल शिक्षकों की सेवानिवृति उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 साल करने का सरकार निर्णय लेगी. अस्पताल से डाक्टरों की कमी भी दूर होगी. एमएलसी सतीश कुमार ने 1970 में बैरिया चीनी मिल की जमीन बिक्री और दाखिल खारिज में तत्कालीन सीओ व कर्मचारी उमेश सिंह के भूमिका व हस्ताक्षर की जांच की मांग की. वहीं प्रखंडों में आयोजित कृषि गोष्ठी में किसानों को कीट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और जांच का आदेश दिया.
जिला कृषि कार्यों से भी क्षुब्ध दिखे. विधायक प्रमोद कुमार ने मोतिहारी चीनी मिल के जमीन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की और नवनिर्मित पानी टंकी को नकारा बताया. विधायक रामचंद्र सहनी ने पीपरपाती घाट से रामगढ़वा सड़क निर्माण व भवानीपुर उपवितरणी टेंडर के बाद भी नहीं बनने का मुद्दा उठाया.
बैठक में विभागीय प्रधान सचिव के अलावा विधायक डा राजेश कुमार, डा शमीम अहमद, राजू तिवारी, लालबाबू प्रसाद, श्यामबाबू यादव, ई. राणा रंधीर सिंह, सचिंद्र सिंह, डीएम अनुपम कुमार, डीडीसी सुनिल कुमार यादव, अपर समाहर्त्ता अरशद अली, एसपी जितेंद्र राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद थे.
शराब की होम डिलिवरी व तस्करी में अधिकारियों की मिलीभगत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement