मोतिहारी : शहर के तीन बड़े व्यवसायियों से 45 लाख की रंगदारी मांगने की घटना में एक महिला पकड़ी गयी है. वह रक्सौल की रहने वाली है. उसका पति अशोक राम चरस तस्करी के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद है. महिला को रंगदारी में प्रयुक्त सिमकार्ड डिटेल के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
व्यवसायियों से 45 लाख की रंगदारी में महिला पकड़ायी
मोतिहारी : शहर के तीन बड़े व्यवसायियों से 45 लाख की रंगदारी मांगने की घटना में एक महिला पकड़ी गयी है. वह रक्सौल की रहने वाली है. उसका पति अशोक राम चरस तस्करी के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद है. महिला को रंगदारी में प्रयुक्त सिमकार्ड डिटेल के आधार पर हिरासत में लिया गया […]
बताया जाता है कि रंगदारी में प्रयुक्त सिमकार्ड का इस्तेमाल अबतक चार मोबाइल में हो चुका है. उसमें का एक मोबाइल अशोक राम के द्वारा इस्तेमाल किया गया है.
पुलिस को शक है कि रंगदारी की घटना का तार सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद अपराधियों से जुड़ा हुआ है.पुलिस यह भी कह रही है कि व्यवसायियों के पास रंगदारी के लिए फोन जेल से आ रहा है या फिर जमानत पर छुटा कोई अपराधी रंगदारी मांग व्यवसायियों को परेशान कर रहा है, क्योंकि रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल का इस्तेमाल कुछ महिना पहले तक जेल में बंद अपराधी कर रहे थे.
अशोक भी उक्त मोबाइल में अपना सिमकार्ड लगा पत्नी से दर्जनों बार बात किया है. हिरासत में ली गयी महिला से छतौनी थाना में पूछताछ चल रही है. वहीं विजय नामक एक शख्स को भी पुलिस ढुंढ रही है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि रंगदारी की घटना के खुलासा को लेकर नगर व छतौनी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस रंगदारों के करीब पहुंच चुकी है.
बहुत जल्द घटना का खुलासा होगा. बताते चले कि 26 अक्तूबर की शाम शहर के तीन व्यवसायियों से रामकृष्ण सेवा समिति नामक आपराधिक संगठन के नाम पर 45 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. नगर के हेनरी बाजार के पत्ता व प्लेट व्यवसायी आलोक कुमार से 10 लाख तथा छतौनी थाना के मठिया ढाका रोड स्थित जय मां वैष्णो ट्रेडर्स के मालिक मंकेश्वर प्रसाद से 15 लाख व छतौनी चौक के किराना व्यवसायी प्रमोद कुमार से 20 लाख का डिमांड किया गया है. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
रक्सौल की रहनेवाली है महिला, जेल में बंद है पति
सेंट्रल जेल के अपराधियों से जुड़ा है रंगदारी का तार
रंगदारी में प्रयुक्त सिम का चार मोबाइल में हुआ इस्तेमाल
एक मोबाइल का जेल में हुआ है इस्तेमाल, मिला सबूत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement