पूर्वी चंपारण : छात्र अवध कुमार गुमस्ता टोली स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने गया था, जहां शिक्षक ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया. उसके पैर में गंभीर चोट आयी है. उस सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. अवध के पिता बच्चा लाल सहनी ने बताया कि वह होमवर्क दिखाने गया था,
जहां करीब पांच शिक्षक आपस में बात कर रहे थे. छात्र को वहां पहुंचना शिक्षक को नागवार गुजरा और धक्का मार दिया. होमवर्क पूरा नहीं होना भी इस पिटाई का कारण बताया जा रहा है. इधर चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों का एक्स-रे कराया जा रहा है. इस बीच घटना की बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार शहजानंद ने इस घटना को गंभीर बताया और कहा कि दोनों घटनाओं की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.