7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षकों का दिखा बर्बर रूप, अस्पताल गये दो छात्र

मोतिहारी : पढ़ाई के दौरान शिक्षकों को छात्र-छात्रओं के साथ मार-पीट नहीं करनी है. इसकी मनाही है, लेकिन इसके बावजूद कभी-कभी ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें शिक्षकों की ओर से दंड के रूप में जबरदस्त पिटाई कर दी जाती है. हालत ये होती है कि बच्चों को अस्पताल तक में भर्ती कराना पड़ता […]

मोतिहारी : पढ़ाई के दौरान शिक्षकों को छात्र-छात्रओं के साथ मार-पीट नहीं करनी है. इसकी मनाही है, लेकिन इसके बावजूद कभी-कभी ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें शिक्षकों की ओर से दंड के रूप में जबरदस्त पिटाई कर दी जाती है. हालत ये होती है कि बच्चों को अस्पताल तक में भर्ती कराना पड़ता है. ऐसे ही दो मामले जिले में बुधवार को सामने आये हैं.

केसरिया में बिना कारण छात्र को पीटा. पहली घटना केसरिया थाना क्षेत्र के करहान में स्थित मध्यविद्यालय की है. तीसरे वर्ग के छात्र निशांत कुमार की एक शिक्षक द्वारा इस कदर पिटाई की गयी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र के पिता व करहान निवासी बलिंद्र सिंह ने बताया कि उनका आठ वर्षीय पुत्र स्कूल में पढ़ने गया था. बिना कोई कारण शिक्षक ने जमकर धुनाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.
बैरिया में होमवर्क दिखाने गये छात्र को धक्का दिया. दूसरी, घटना मुफफिसल थाना क्षेत्र के फुरसतपुर बैरिया की है. छात्र अवध कुमार प्रतिदिन की तरह गुमस्ता टोली स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने गया था, जहां शिक्षक ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया. उसके पैर में गंभीर चोट आयी है. उस सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. अवध के पिता बच्चा लाल सहनी ने बताया कि वह होमवर्क दिखाने गया था, जहां करीब पांच शिक्षक आपस में बात कर रहे थे. छात्र को वहां पहुंचना शिक्षक को नागवार गुजरा और
बैरिया में होमवर्क…
धक्का मार दिया. होमवर्क पूरा नहीं होना भी इस पिटाई का कारण बताया जा रहा है. इधर चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों का एक्स-रे कराया जा रहा है. इस बीच घटना की बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार शहजानंद ने इस घटना को गंभीर बताया और कहा कि दोनों घटनाओं की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें