मोतिहारी : नप व आयोजना क्षेत्र (नगर निगम) में शामिल होने वाले पांच प्रखंड के 48 गांवों का विकास एक मास्टर प्लान के तहत होगा. इसको ले नगर विकास विभाग ने डीएम को लिखे पत्र में मास्टर प्लान बनाने का निर्देश दिया है. पत्र विभाग के प्रधान सचिव का है. निर्देश में संबंधित गांवों से दावा-आपत्ति भी लिया जा सकता है. उसके बाद आयोजना क्षेत्र के प्रस्ताव पर स्पष्ट अनुशंसा बिहार शहरी आयोजना तथा विकास बोर्ड को भेजना है. ये सभी क्षेत्र मोतिहारी नगर परिषद के कुछ किमी के परिधि में है. नप सहित इन सभी गांव-कस्बों की जनसंख्या तीन लाख 48 हजार 899 हो जायेगी और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रफल 150.917 वर्ग किमी होगा.
Advertisement
नप के साथ 48 गांवों का मांगा गया मास्टर प्लान
मोतिहारी : नप व आयोजना क्षेत्र (नगर निगम) में शामिल होने वाले पांच प्रखंड के 48 गांवों का विकास एक मास्टर प्लान के तहत होगा. इसको ले नगर विकास विभाग ने डीएम को लिखे पत्र में मास्टर प्लान बनाने का निर्देश दिया है. पत्र विभाग के प्रधान सचिव का है. निर्देश में संबंधित गांवों से […]
गांवों की प्रखंडवार सूची
मोतिहारी सीडी ब्लॉक : नप मोतिहारी, रूलही, चंद्रहिया, बनकट, धरमुहा, फुर्सतपुर, बैरिया, बरियारपुर, बसवरिया, पतौरा टोला-2, गोढ़वा, सिरसा टोला, शिवनगर उर्फ डीह, बासमनपुर, अगरवा, पतौरा टोला भटहा, बसतपुर टोला बाबू, बसतपुर महंगुआ टोला वृता, बड़हरवा, रूपडीह, करकुरवा, बसतपुर टोला बनरा, छतौनी अमर पार्ट, रामगढ़वा, रायसिंघ, गरहिया, पटेरवा, सिद्ध नगर, हरियन छपरा, मलकौनिया, सिहुलिया, हरकैना, सेमरा, कटहां, लोकनाथपुर, पतौरा टोला मठिया, महमुदनगर, सुरहा, पतौरा लाला टोला, रतरा चनर, नंदपुर, लोकसा, जमला आदि. इसका कुल एरिया 93.787 किमी एस.क्यू है.
तुरकौलिया प्रखंड के गांव : हरदिया, रघुनाथपुर, वृत लक्ष्मीपुर, परसौना, लक्ष्मीपुर आदि. कुल एरिया शेयर 18.084 एस.क्यू किमी.
बंजरिया प्रखंड के गांव : एकौना पार्ट, तरकुलवा, रतनपुर, सिंघिया हीबन, बंजरिया, पीपरा, बंजरिया पार्ट, सिंघिया सागर, पकरिया, अजगरी, चैलाहां, सिसवा आदि. कुल एरिया 34.532 एस.क्यू किमी
पीपराकोठी प्रखंड
जीवधारा, पनरलिया, किसुनपुर, सुरूजपुर, टिकैता, सेमरा, बेलवतिया, गोविनापुर, बभनौलिया आदि. कुल एरिया 21.726 एस.क्यू किमी.
चकिया प्रखंड
चकिया प्रखंड के मात्र एक गांव पकड़ी को शामिल किया गया है, जिसकी जनसंख्या 217 और एरिया0.297 एस.क्यू किमी है.
आयोजना क्षेत्र में सभी गांव होंगे शामिल
पांच प्रखंडों के 48 व चकिया का एक गांव
नगर विकास विभाग ने पत्र भेज मांगी रिपोर्ट
बिहार शहरी आयोजना व विकास बोर्ड को देनी है रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement