रतनी : प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर आहर व पइन में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार परसविगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव के आहर में डूबने से कौशल विंद की सात वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी तथा पप्पू पंडित का छह वर्षीया पुत्र समित कुमार की मौत हो गयी. दोनों सुबह में शौच करने गये थे, तभी आहर में गिर गये. इससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों ननिहाल में रहकर पढ़ाई करते थे. ग्रामीणों ने शवों को आहर से निकाल.
घटना की सूचना मिलते ही परसविगहा थानाध्यक्ष रितुराज घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. मुखिया सिमांती देवी ने दोनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत दाह-संस्कार के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिये. वहीं परसविगहा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सूरज यादव के 15 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार की मौत पइन में डूबने से हो गयी. रंजय कुमार किंजर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रहा था तभी पइन पार करने के दौरान पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.