विरोध के कारण मोतीझील में वोट प्लेटफॉर्म का निर्माण रुका
Advertisement
नौका विहार योजना पर लगी ब्रेक
विरोध के कारण मोतीझील में वोट प्लेटफॉर्म का निर्माण रुका शहर के मोतीझील में नौका विहार का सपना शायद अभी पूरा न हो पायेगा. क्योंकि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वोट प्लेटफॉर्म (जेटी) निर्माण रोक दिया गया है. मोतिहारी : दो-दो मुख्यमंत्री द्वारा मोतीझील निरीक्षण व झील विकास को ले कई योजनाएं बनी, जिसमें […]
शहर के मोतीझील में नौका विहार का सपना शायद अभी पूरा न हो पायेगा. क्योंकि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वोट प्लेटफॉर्म (जेटी) निर्माण रोक दिया गया है.
मोतिहारी : दो-दो मुख्यमंत्री द्वारा मोतीझील निरीक्षण व झील विकास को ले कई योजनाएं बनी, जिसमें शहरवासियों के लिए झील में नौकायन की घोषणा व कार्य को धरातल पर उतारने के लिए 26 लाख 49 हजार की योजना स्वीकृत हुई. वर्ष 2015 रमें स्वीकृति के बाद 16 लाख 44 हजार की लागत से रोईंग क्लब के पास वोट के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण एक अक्टूबर 15 को शुरू हुआ. कार्य मार्च 16 तक पूरा करना था. कार्य योजना के तहत पिलर को पानी से निकाला गया, जहां आगे का कार्य मोहल्लेवालों ने यह कहते हुए रोक दिया कि छठ घाट निर्माण के बाद ही जेटी निर्माण होगा. मोहल्ले के विनोद कुमार,
संजय सिंह, सुरेश प्रसाद कहते है कि पहले स्वीकृत छठ घाट बनाना चाहिए.
प्लेटफॉर्म बनने के बाद ही मोटर वोट लाना था : प्लेटफॉर्म और मोटर वोट के लिए स्वीकृत 26 लाख 49 हजार की राशि में इन दोनों के अलावे शेड भी बनाना था. धूप और बारिश से बचाव के लिए. प्लेटफार्म बनने के बाद ही शेड बनता व मोटर वोट खरीद हो पाती. विभाग का मानना है कि बगैर प्लेटफार्म बने मोटर वोट परिचालन संभव नहीं है.
क्या है छठ घाट योजना : मोटर वोट प्लेटफार्म के पास ही सीएम नगर विकास योजना से एक छठ घाट स्वीकृत है. घाट निर्माण को ले छह लाख 72 हजार की राशि व योजना भी स्वीकृत है लेकिन सरकार द्वारा उक्त योजना पर रोक लगाये जाने से अब घाट निर्माण भी नहीं हो पायेगा.
भले ही राशि को कन्वर्ट कर दूसरे माध्यम से कराया जाये.
26 लाख 49 हजार की है योजना
मोहल्लेवालों से कई बार वार्त्ता की गयी जो सफ ल नहीं हो सका. जेटी निर्माण के बावजूद घाट निर्माण में कोई बाधा नहीं होगी. फिर भी न जाने क्यों विरोध हो रहा है. ऐसे में जब तक जेटी नहीं बन जाता तब तक झील में नौकायन संभव नहीं है.
शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement