विराेध. शहाबुद्दीन की रिहाई व गलत नीतियों पर िबफरे
Advertisement
बढ़ते अपराध को ले भाजपा का धरना
विराेध. शहाबुद्दीन की रिहाई व गलत नीतियों पर िबफरे मोतिहारी : भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के नीतियों के विरुद्ध सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील सिंह व पंकज श्रीवास्तव ने की. धरना में उरी में मारे गये शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी वही […]
मोतिहारी : भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के नीतियों के विरुद्ध सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील सिंह व पंकज श्रीवास्तव ने की. धरना में उरी में मारे गये शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी वही अपराधियों पर लगाम लगाने, चीनी मिल के कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान करने, बंद ट्यूब बेल को चालू करने सहित विभिन्न मांगों पर सरकार से विचार विमर्श करने की अपील की गयी. कार्यक्रम को विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, बब्लू गुप्ता, अखिलेश कुमार सिंह, चंद्रकिशोर मिश्रा, अरूण यादव, लालबाबू प्रसाद, प्रकाश अस्थाना, अब्दुल रहमान, सलाउदीन खां, विजय कुमार तिवारी, जयलाल सहनी, सुनील पंडित आदि ने संबोधित किया.
हरसिद्धि – शहाबुदीन की जमानत का विरूद्ध करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरेंद्र कुशवाहा के अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. धरना में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, पुर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, जयप्रकाश गुप्ता, विजय यादव, मुकेश दास आदि थे.
सिकरहना. बिहार सरकार एवं अपराधियों के बीच बढ़ते सांठ-गांठ तथा पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के मामले को लेकर सोमवार को ढाका प्रखंड कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार शाही ने की. मौके पर पूर्व विधायक पवन कुमार जायसवाल, ईं किशोर कुमार, पप्पू चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश तिवारी, रामसेवक जायसवाल, विजय जायसवाल, बाबूलाल प्रसाद, राजा ठाकुर आदि उपस्थित थे.
घोड़ासहन . सरकार की गलत नीतियों तथा शहाबुद्दीन की रिहाई के विरुद्ध सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर श्यामाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर अरूण कुमार पांडेय, प्रो चंदेश्वर सिंह, मनीष कुमार, पारस प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे. गोविंदगंज . सोमवार को राजग गंठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, प्रभुनाथ तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, शंभु सिंह, संजय पांडेय, राकेश पांडेय, अजीत सिंह, नीतेश तिवारी, आदि उपस्थित थे. पताही . शहाबुद्दीन की रिहाई व बिहार सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध में सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया. अध्यक्षता चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने की. मौके पर चंचल सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, विनोद कुमार, रघुनाथ साह आदि उपस्थित थे. चिरैया . शहाबुद्दीन के रिहाई के खिलाफ और स्पीड ट्रायल से सजा दिलाने की मांग को ले भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना में आमोद कुमार सिंह, संजय प्रसाद, गोपाल शर्मा, छोटेलाल शर्मा, सूर्यनारायण प्रसाद, रमेश प्रसाद, रामप्रवेश गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव आदि थे.
पकड़ीदयाल . पकड़ीदयाल समेत पूरे बिहार में प्रशासनिक विफलता चरम पर है. जनता प्रताड़ित हो रही है. किसान भगवान भरोसे हैं. ऐसे ही 17 सूत्री मुद्दों को लेकर भाजपा ने पकड़ीदयाल अस्पताल परिसर में सोमवार को धरना का कार्यक्रम रखा. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने धारना की अध्यक्षता की. मौके पर सांसद रमा देवी, विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, ई राणा रंधीर सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement