तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के सेमरा भोला टोला गांव के समीप नौरंगिया चवर पुल के निकट एक गड्ढा में दो बच्चों का डूब कर मौत हो गयी. मृतक बच्चा उक्त गांव के दुर्योधन साह का छह वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार व तीन वर्षीय राजनंदनी कुमारी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार के अहले सुबह सात बजे उक्त दोनों बच्चे शौच करने के लिए घर से उक्त स्थान गये जहां शौच के उपरांत पानी छूने के क्रम में दोनों बच्चे गड्ढे में डूब गये.
पुलिस सूचना पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि दुर्योधन साह शुक्रवार को पंजाब से घर आये थे. उनके बच्चे घर के निकट उक्त पुल के समीप गये थे जहां डूबने से उनकी मौत हो गयी.