सिकरहना : विवाहित के साथ छेड़खानी व जोर-जबरदस्ती का मामला शनिवार को पचपकड़ी थाना में दर्ज हुआ है. घटना शुक्रवार की रात्रि सपही गांव की है. मामले में पीडि़ता की सास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. थाना में दिये आवेदन के अनुसार दरपा थाना के पिपरा गांव निवासी विकेश पासवान एवं अरविंद कुमार साह घटना की रात्रि पीडि़ता के घर में घुसे तथा उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे.
पीडि़ता के शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण जमा हुए तथा दोनों युवक को बंधक बना रातभर एक कमरे में बंद कर दिया. सुबह में परिजनों द्वारा दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.