मोतिहारी : जिला लेखा प्रबंधक के बाद स्वास्थ्य समिति के करीब 18 संविदा कर्मियों ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. पीएचसी एवं एफआरयू कर्मियों ने त्याग पत्र का कारण जिला लेखा प्रबंधक से जबरन त्याग पत्र देना व संविदा कर्मियों से अमानवीय व्यवहार बताया गया है. त्याग पत्र देने वालों में मधुबन के रमेश कुमार सिंह, कल्याणपुर के रवि रंजन, चिरैया के रविंद्र कुमार, पताही के राकेश रंजन कुमार, रक्सौल के अमरेंद्र कुमार,
छौड़ादानों के अभिषेक कुमार, सदर अस्पताल के दिनेश कुमार, हरसिद्धि के कुणाल कुमार सिंह, मेहसी के रविरंजन, रामगढ़वा के अशोक पोद्दार, ढ़ाका के राहुल कुमार, पहाड़पुर के विरेंद्र कुमार, अरेराज के अतुल श्रीवास्तव, तुरकौलिया के प्रभाष रंजन, आदापुर के शिल्पी कुमारी, सुगौली के पवन झा, घोड़ासहन के शंभू प्रधान आदि है. इधर सिविल सर्जन डा प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.