मोतिहारी : कुंडवाचैनुपर के हसनपुर बैरिया गांव में बुधवार की रात आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने रंगदारी के लिए प्रभु पासवान के घर पर धावा बोल दिया. अपराधी प्रभु पासवान व उसकी सास को खोज रहे थे. संयोग था कि दोनों घर पर नहीं थे. अपराधियों ने परिवार के अन्य सदस्यों को रंगदारी के पैसे की जल्द व्यवस्था करने की धमकी दिया, उसके बाद वापस चले गये. घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में रात गुजारी.
श्री पासवान घर पहंुचे तो घटना की जानकारी दी. घटना को लेकर श्री पासवान ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि एक महिना पहले यानी 25 जून को अपराधियों ने फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. उसके बाद से अलग-अलग नंबरों से कई बार रंगदारी नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़