मोतिहारी : संगठनात्मक चुनाव को ले कर तीन जिलों यथा पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के अलावे बगहा जिला के पर्यवेक्षक व प्रखंड चुनाव अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को शहर के लुअठहां हाई स्कूल में हुई . बैठक की अध्यक्षता एमएलसी सह पश्चिमी चम्पारण के पर्यवेक्षक सतीश कुमार ने की .
बैठक को सबोधित करते हुएपार्टी के राज्य निर्वाचन अधिकारी प्रो्र. जर्नादन प्रसाद ने कहा कि पहले पंचायत फिर प्रखंड तब जिला स्तर पर संगठन का चुनाव कराया जायेगा . उन्होंने कहा कि सभी पंचायत अध्यक्ष को बूथ्वार इपीक नम्बर के साथ चार-चार सक्रिय सदस्य बनाना है .
अन्य सदस्यों को भी सदस्यता की जिम्मेवारी दी गई. बैठक में बगहा के पर्यवेक्षक दीपक पटेल.ननछ किशोर राम,नन्द किशोर चौधरी, इसराइल मंसूरी, रंजन भारती,अरूण कुशवाहा, भुवन पटेल,परमानंद पटेल,लक्ष्मण पासवान, शकील अंसारी, राजन मिश्रा, वैद्यनाथ गोस्वामी ,शशी भूषण कुशवाहा, व्यास सिंह,कृष्णा कश्यप अदि ने भाग लिया़