चिकित्सकों की सलाह पर सीएस ने मनोविज्ञान चिकित्सक की तैनाती की
Advertisement
पीड़िता का अब हो रहा मनोवैज्ञानिक इलाज
चिकित्सकों की सलाह पर सीएस ने मनोविज्ञान चिकित्सक की तैनाती की चिकित्सक एकता ने बताया कि उसके मन में कोई बड़ा डर झलक रहा है मोतिहारी : रामगढ़वा के जुमाई टोला की पीडि़ता के तीन बार के मेडिकल जांच में कोई ठोस नतीजा तो सामने नहीं आया. अब चिकित्सक उसे मानसिक रूप से परेशान बताते […]
चिकित्सक एकता ने बताया कि उसके मन में कोई बड़ा डर झलक रहा है
मोतिहारी : रामगढ़वा के जुमाई टोला की पीडि़ता के तीन बार के मेडिकल जांच में कोई ठोस नतीजा तो सामने नहीं आया. अब चिकित्सक उसे मानसिक रूप से परेशान बताते हुए इलाज में जुटे है. चिकित्सकों के अनुसार उसके मन में किसी तरह का भय है, जिससे वह काफी भयभीत रह रही है. चिकित्सक उसके मानसिक रूप से बीमार बताते हुए मानसिक रोग विभाग के चिकित्सकों से दिखाने की सलाह दी है.
चिकित्सकों के सलाह के बाद सीएस डा. प्रशांत कुमार ने क्लिनिकल साईकोलॉजिस्ट डा एकता कुमारी की प्रतिनियुक्ति उसके इलाज के लिए किया है. इधर डा एकता ने बताया कि युवती मानसिक रूप से डरी है. उसके बातचीत से लग रहा है कि उसके अंदर किसी का भय है या किसी घटना से सहम गयी है.
भय को निकालने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे बातचीत कर इलाज शुरू किया गया है. राहत मिलनी चाहिए. यहां बता दें कि पीडि़ता से गांव के कुछ लोगों के द्वारा 13 व 15 जून को मारपीट के साथ दुष्कर्म किया गया था. 22 जून के मेेडिकल रिपोर्ट में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला. 25 जून को भी दोबारा मेडिकल जांच हुआ, लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात रहा. मुजफ्फरपुर में भी तीसरा मेडिकल जांच बेनतीजा रहा. पीडि़ता द्वारा न्यायालय में दाखिल विरोध पत्र पर टिकी है कि क्या न्याय मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement