मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों व तस्करी के खिलाफ संयुक्त मुहिम चलाने को ले दोनों देश के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में केडिया अपहरण के अलावे अपराधिक गिरोहों के दस्तावेज खंगाले गये. एसपी जितेंद्र राणा ने नेपाल(वीरगंज) बारा आदि के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को हुई
बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि अपराधी हो या तस्कर, पुलिस जाल में फंसना है. इसको लेकर दोनों देश के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करेंगे. केंद्रीय अपहरण के मामले में सूचना आदान-प्रदान व समीक्षा के बाद अपराधियों की सूची का भी आदान-प्रदान हुआ. श्री राणा ने बताया कि अन्य अपराधियों-तस्करों की सूची को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.