मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया में सात बजे से डाले जायेंगे वोट
Advertisement
तीन प्रखंडों के 596 मतदान केंद्रों पर चुनाव आज
मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया में सात बजे से डाले जायेंगे वोट सातवें चरण में होने वाले तीन प्रखंडों मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया के पंचायत आम चुनाव बुधवार को होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने तीनों प्रखंडों […]
सातवें चरण में होने वाले तीन प्रखंडों मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया के पंचायत आम चुनाव बुधवार को होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने तीनों प्रखंडों के मतदान अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया.
मोतिहारी : सातवें चरण में तीन प्रखंडों में मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया में पंचायत आम चुनाव बुधवार को होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. 596 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और उन्हें हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.
मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने तीनों प्रखंडों का दौरा किया और चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बताया कि तुरकौलिया प्रखंड के 220 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा. इसके लिए 70पीसीसीपी, 16सेक्टर दंडाधिकारियों, छह जोनल दंडाधिकारियों, दो सुपर जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.चार चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
वहीं पिपराकोठी प्रखंड के लिए 23 पीसीसीपी, छह सेक्टर दंडाधिकारियों, दो जोनल दंडाधिकारियों के साथ एक जोनल दंडाधिकारी की तैनाती हुई है. एक चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
दूसरी तरफ मोतिहारी के लिए 123पीसीसीपी, 20 सेक्टर दंडाधिकारियों, सात जोनल दंडाधिकारियों व दो सुपर जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
इन स्थानों पर बनाया गया है चेक पोस्ट
अवधेश चौक, एमएस काॅलेज चौक, बलुआ चौक, कचहरी चौक, ज्ञानबाबू चौक, लखौरा रोड, सेमरा बांध, धरमुहा रोड, रूलही, मधुबनी घाट, बंसवरिया चौक, भरौलिया चौक, ढाका रोड, बरियारपुर चौक, छतौनी चौक, बंगाली कॉलोनी, कोल्ड स्टोरेज चौक, बरियारपुर, सेमरा झिटकहिया, अजगरवा, गमहरिया, चंद्रावती भवन, लखौरा रोड, जीवधारा ईदगाह के नजदीक, तुरकौलिया बोरिंग चौक, शंकर सरैया चौक के पास, महानवा चौक के पास, रघुनाथपुर ओपी के पास पीपल चौक पर चेक पोस्ट बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement