मोतिहारी : शहर के गांधी नगर रमना मुहल्ला में पारिवारिक कलह में दो जाने चली गयी. एक महिला ने पति की प्रताड़ना से आजिज होकर केरोसिन छिड़क शरीर में आग लगा ली. उसको बचाने गया देवर प्रदीप कुमार सर्राफ भी झुलस गया. महिला गायत्री देवी की मौत रहमानिया नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि देवर ने पटना में दम तोड़ दिया. नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने देवर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
Advertisement
पारिवारिक कलह ने ली दो लोगों की जान
मोतिहारी : शहर के गांधी नगर रमना मुहल्ला में पारिवारिक कलह में दो जाने चली गयी. एक महिला ने पति की प्रताड़ना से आजिज होकर केरोसिन छिड़क शरीर में आग लगा ली. उसको बचाने गया देवर प्रदीप कुमार सर्राफ भी झुलस गया. महिला गायत्री देवी की मौत रहमानिया नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो […]
किया था. घटना की खबर मिलते ही गायत्री के पिता नेपाल के वीरगंज निवासी आनंद प्रसाद सर्राफ मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर दमाम पवन कुमार सर्राफ पर दहेज के लिए गायत्री के शरीर पर केरोसिन छिड़क जिंदा जला मारने का आरोप लगाया है. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पवन कुमार सर्राफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गया है. श्री सर्राफ ने पुलिस को बताया है कि दो जुन 2002 को गायत्री की शादी गांधी नगर रमना मोहल्ला निवासी कमलदेव साह के पुत्र पवन कुमार के साथ हुई थी. पवन एक दवा कंपनी में एमआर है. शादी के दो-तीन साल तक सब कुछ ठीक रहा. बाद में बात-बात पर गायत्री के साथ मार पीट व डराना व धमकाना शुरू कर दिया. वह हमेशा कहता था कि मायके वालों के गाड़ी व पैसा मांगों. मायके वालों से गाड़ी व पैसा मांग कर नहीं लाओगी तो तुम्हारा काम तमाम कर देंगे.
गात्रयी फोन से इसकी शिकायत कई बार कर चुकी थी. इधर शनिवार को सूचना मिली कि पवन ने गायत्री के शरीर पर केरोसिन छिड़क जिंदा जला दिया. वह रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती है. वहां पहुंचने पर कुछ ही देर बाद गायत्री ने दम तोड़ दिया. वहीं, देवर की पटना में मौत होने की बात बतायी जा रही है, लेकिन इसकी अधिकािरक पुष्टि नहीं हुई है.
मां की मौत से सदमे में बच्चे
गायत्री को दो पुत्र है. एक 13 वर्ष का गोलू कुमार व दूसरा रूद्र कुमार 11 वर्ष का है. मां की मौत से दोनों बच्चे सदमे में हैं. पुलिस जब शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची तो दोनों बच्चे साथ थे. उनकी में आंखों पिता की दरिंदगी की कहानी बया कर रही थी. छोटा पुत्र एक दम से खामोश था, जबकि गोलू ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी.
पिता के लिए मांगी कड़ी सजा
नगर थाना के दारोगा सुरेश कुमार व जमादार अजीत सिंह ने गोलू से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि पिता जी हमेशा मां के साथ मारपीट करते थे. उनका बरताव मां के साथ ठीक नहीं था. गोलू ने रोते हुए कहा कि पिता को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. घटना के वक्त गोलू स्कूल में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement