वारदात. छतौनी में हुई घटना, शादी समारोह में शामिल होने पुत्र के साथ जा रहे थे पतौरा
Advertisement
शिक्षक की कार पर अंधाधुंध फायरिंग
वारदात. छतौनी में हुई घटना, शादी समारोह में शामिल होने पुत्र के साथ जा रहे थे पतौरा शहर में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. वे सरेआम गोलीबारी कर लोगों काे डरा-धमका रहे हैं. ताजा मामला बुधवार की शाम का है . शहर के छतौनी थाना क्षेत्र बंगाली कॉलोनी के पास अपराधियों ने शिक्षक व उनके […]
शहर में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. वे सरेआम गोलीबारी कर लोगों काे डरा-धमका रहे हैं. ताजा मामला बुधवार की शाम का है . शहर के छतौनी थाना क्षेत्र बंगाली कॉलोनी के पास अपराधियों ने शिक्षक व उनके पुत्र पर हत्या की नियत से कार पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गये.
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी के पास अपराधियों ने शिक्षक ओमप्रकाश ठाकुर व उनके पुत्र रवि प्रकाश पर हत्या की नियत से ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे की है. हमले में शिक्षक व उनका पुत्र बालबाल बच गया. अपराधियों द्वारा चलायी गयी तीन गोली शिक्षक के कार को छेदती हुई निकल गयी.
घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. फायरिंग करने के बाद दोनों अपराधी पतौरा की तरफ भाग निकले. सूचना मिलते ही दारोगा याकूब अली दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शिक्षक व उनके पुत्र को अपने अभिरक्षा में थाना लेकर पहुंचे. घटना को लेकर शिक्षक पुत्र रवि प्रकाश ने छतौनी के लड्डू मियां व बंजरिया चिलवनिया के लालसाहेब को आरोपित किया है. घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, अगरवा मोहल्ला के रहने वाले शिक्षक ओमप्रकाश ठाकुर पुत्र रविप्रकाश के साथ एक शादी समारोह में अपनी आइ20 कार से पतौरा जा रहे थे. उनकी गाड़ी जैसे ही बंगाली कॉलोनी के पास पहुंची कि अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अपराधियों ने तीन गोली चलायी, जिसमें एक गोली गाड़ी के शीशा व दो गोली गाड़ी के बॉडी को छेदती निकल गयी. दारोगा याकूब अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
सलाम नहीं किया तो चलायी गोली
शिक्षक पुत्र रवि प्रकाश से लड्डू मियां को अनबन चल रही थी. रवि प्रकाश के अनुसार, पिछले नवंबर महीना में छतौनी बस स्टैंड के पास लड्डू मियां खड़ा था. रवि प्रकाश वहां पहुंचा तो पूछा कि क्या लड्डू कैसे हो. बिना नमस्ते या प्रमाण किये हालचाल पूछना लड्डू को नगवार लगा. उसने मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी. बुधवार को मौका मिलते ही हत्या की नियत से गोलियों की बौछार कर दी.
छतौनी थाना में दो अपराधियों पर नामजद प्राथमिकी
पुत्र रवि प्रकाश की हत्या को लेकर चलायी गयी गोली
अगरवा मोहल्ला के रहने वाले हैं शिक्षक
डबल मर्डर में आया था लड्डू का नाम
छतौनी के रहने वाले लड्डू मियां का नाम श्रीकृष्ण नगर डबल मर्डर केस में आया था. पुलिस डबल मर्डर में लड्डू की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, लड्डू आपराधिक प्रवृति का है. उसके विरुद्ध नगर व छतौनी थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. श्रीकृष्ण नगर में शातिर मंटू शर्मा व उसके साथी आशुतोष पांडेय को एके47 से भून डाला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement