Advertisement
चंपारण के बिना स्वाधीनता का इतिहास अधूरा: राज्यपाल
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि चंपारण के बिना स्वाधीनता का इतिहास अधूरा है, जब भी स्वाधीनता का इतिहास पढ़ा जायेगा, चंपारण का नाम लिया जायेगा. वह मोतिहारी में सत्याग्रह शताब्दी पार्क के उद्घाटन के बाद एसएनएस कॉलेज परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि चंपारण के बिना स्वाधीनता का इतिहास अधूरा है, जब भी स्वाधीनता का इतिहास पढ़ा जायेगा, चंपारण का नाम लिया जायेगा. वह मोतिहारी में सत्याग्रह शताब्दी पार्क के उद्घाटन के बाद एसएनएस कॉलेज परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए जातिवाद, क्षेत्रवाद व भाषावाद से निजात पाना होगा. राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छ भारत के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ियां याद रखें. इसके लिए अपने इतिहास को संजोने की जरूरत है. इस मौके पर केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, डॉ संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement