पुलिस के साथ-साथ शहरवासी चोरों के उत्पात से परेशान है. नगर थाना परिसर में पुलिसकर्मी दिनेश मिश्रा के क्वाटर में चोरी की घटना के उद्भेदन में परेशान पुलिस के सामने रोज-रोज नयी चुनौतियां सामने आ रही है. होली के बाद नगर थाना में पांच व छतौनी थाना में चोरी की एक घटनाएं सामने आ चुकी है.
Advertisement
दुसाहस . होली के त्योहार पर गांव गये थे दोनों गृहस्वामी शिक्षक व व्यवसायी के घर चोरी
पुलिस के साथ-साथ शहरवासी चोरों के उत्पात से परेशान है. नगर थाना परिसर में पुलिसकर्मी दिनेश मिश्रा के क्वाटर में चोरी की घटना के उद्भेदन में परेशान पुलिस के सामने रोज-रोज नयी चुनौतियां सामने आ रही है. होली के बाद नगर थाना में पांच व छतौनी थाना में चोरी की एक घटनाएं सामने आ चुकी […]
मोतिहारी : शहर में होली के त्योहार पर पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की चोरों ने पोल खोल कर रख दी. होली का त्योहार मना लोग जैसे-जैसे शहर वापस लौट रहे है, चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. धर्मसमाज चौक के पास प्राइवेट शिक्षक सुनील कुमार व पुराना एनसीसी कार्यालय के पास पान व्यवसायी राजकिशोर प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी.
दोनों गृहस्वामी होली के त्योहार पर गांव गये थे.वापस लौटे तो चोर उनके घर को खंघाल चुके थे. घटना को लेकर दोनों गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है.प्राइवेट शिक्षक सुनील कुमार ने पुलिस को बताया है कि होली के त्योहार पर गांव ढाका के बरेवा गये थे. धर्मसमाज अमलापट्टी में मंजीत कुमार वर्मा के मकान में किराया पर रहते हैं. गांव से वापस लौटे तो मेन गेट से लेकर सभी कमरों का ताला टूटा था. उनके घर से 25 हजार नकद, एक लैपटॉप सहित करीब दो लाख का आभूषण सहित अन्य समान गायब था. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इसी तरह पुराना एनसीसी कार्यालय के पास व्यवसायी राजकिशोर प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद, आभूषण व बाइक सहित दो लाख की चोरी कर ली. श्री प्रसाद रक्सौल के रहने वाले हैं. होली के त्योहार पर सपरिवार रक्सौल गये थे. वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था. पैसेज से हीरो होंडा बाइक के अलावे आलमीरा तोड़ 10 हजार नकद व आभूषण गायब था. नगर इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement