मधुबन : कृष्णनगरा-रूपौलिया पथ निर्माण पर फिर से अपराधियों की नजर लग गयी. मंगलवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने निर्माण में जुटे जेसीबी के चालक पर फायरिंग की. हालांकि वह बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पर फेनहारा थानाध्यक्ष मंजर आलम व इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद वहां कैंप कर रहे हैं. दो माह पूर्व आजाद हिंद फौज नामक अपराधिक गिरोह ने मजदूरों को मारपीट कर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी.
घटना के बाद संवेदक ने काम छोड़ दिया. इधर, सुरक्षा मुहैया कराने के बाद 16 जनवरी से काम शुरू हुआ. सैप जवानों की तैनाती हुई और मधुबन से सीआरपीएफ की गश्त होती रही. इस बीच मंगलवार को मौका पाकर बाइक सवार अपराधियों ने चालक पर फायरिंग कर फरार हो गये. भय से मजदूर भी काम छोड़ भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों के खोजबीन में छापेमारी की जा रही है.
– 15 करोड़ की लागत से बन रहा है कृष्णनगरा-रूपौलिया पथ
-पूर्व में 50 लाख रंगदारी मांगने के कारण एजेंसी ने छोड़ दिया था काम
-जनवरी में सैप जवानों की तैनाती के साथ शुरू हुआ था कार्य