लुढ़का पारा, सर्द हवाओं ने बढ़ायी ठंड
Advertisement
मौसम का बदला मिजाज. रुक-रुक कर होती रही बारिश, शहर की सड़कें हुईं कीचड़मय
लुढ़का पारा, सर्द हवाओं ने बढ़ायी ठंड मोतिहारी : देर शाम हुई बूंदा-बूंदी से नगर नरक में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस नारकीय व्यवस्था से नगर परिषद के सफाई के ढोल के पोल खुल गये है. गंदगियों के लगे हैं अंबार स्टेशन […]
मोतिहारी : देर शाम हुई बूंदा-बूंदी से नगर नरक में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस नारकीय व्यवस्था से नगर परिषद के सफाई के ढोल के पोल खुल गये है.
गंदगियों के लगे हैं अंबार
स्टेशन से बाहर निकलते ही 100-200 गज की दूरी तक यात्रियों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है. यात्रियों के कपड़े खराब हो जाते है. इस कीचड़ के कारण वहां अन्य वाहनें भी धीरे-धीरे चलने को मजबूर हो जाते है. ताकि इस चहल-पहल वाले जगहों पर लोगों के शरीर पर कीचड़ न पड़े.
कमोवेश यहीं स्थिति नगरपालिका के नाक के नीचे मीना बाजार की है, जहां लोग कीचड़ के कारण बाजार जाना पसंद नहीं कर रहे है. सब्जी बाजार की तो और भी नारकीय स्थिति है. कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है. वहीं लंबोदर मुखर्जी गली के गेट के सामने सब्जी विक्रेताओं द्वारा मेनरोड पर सड़ी-गली सब्जियों को फेंकने से यहां दुर्गंध आ रही है.
यहां डेढ़ इंच तक मिट्टीयुक्त कीचड़ जमा हुआ है. इससे होकर गुजरने वाले हर व्यक्ति नाक-भौं सिकुड़ा लेते है. यहीं हाल छतौनी चौक, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चौक बलुआ बाजार की भी स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. यहां तक की बनियापट्टी, तेलियापट्टी, हेनरी बाजार सहित अन्य जगहों पर गंदगियों का अंबार लगे हुए है.
अलाव की हुई व्यवस्था: अरेराज. मौसम का पारा गिरते ही एसडीओ के निर्देश पर आधा दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया गया. देवेंद्र चौक प्रखंड परिसर, मंदिर परिसर, अस्पताल परिसर, संस्कृत हाई स्कूल परिसर व बस स्टैंड के पास अलाव का व्यवस्था किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement