27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर गिरोह का खुलासा, बच्चे के साथ एक गिरफ्तार

पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : पुलिस ने जिले में फैले बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के एक सदस्य शिकारगंज थाने के हराज गांव निवासी मुन्ना साह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किये गये तीन वर्षीय बालक नीरज कुमार को बरामद कर लिया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस […]

पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : पुलिस ने जिले में फैले बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के एक सदस्य शिकारगंज थाने के हराज गांव निवासी मुन्ना साह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किये गये तीन वर्षीय बालक नीरज कुमार को बरामद कर लिया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोविंदगंज थाना के नवादा की रहनेवाली सोनी देवी को उसकी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर गिरोह के चोर उसे पकड़ीदयाल ले आये. सोनी देवी के साथ उसका बच्चा नीरज भी था. पकड़ीदयाल अस्पताल के पीछे गिरोह के सदस्यों ने सोनी को पेप्सी में नशा पिलाकर बेहोश कर दिया और बच्चा लेकर गायब हो गये. होश में आने के बाद सोनी सिसहनी की आशा कर्मी करुणा देवी के साथ उसके घर चली गयी.
बाद में पकड़ीदयाल थाने में बच्चा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने मुन्ना साह व रूना देवी पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया. पुलिस छानबीन में पता चला कि गिरोह में इन दोनों के अलावा गोविंदगंज थाना के राकेश पटेल, शांति देवी, विरेंद्र महतो, चकिया थाने की उर्मिला देवी, ढाका की वीणा देवी व राजेश सिंह शामिल हैं.
बताया जाता है कि गिरोह के सदस्यों ने नीरज को 50 हजार रुपये में पताही थाना के महमदा गांव निवासी शंभू सिंह को बेच दिया था. शंभू सिंह बच्चा को लेकर दिल्ली चला गया. पुलिस की लगातार छापेमारी
बच्चा चोर गिरोह
व दबिश के कारण शंभू सिंह नीरज को लेकर पकड़ीदयाल थाने आया, तब जाकर गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरी तसवीर साफ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें