मोतिहारी : केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए वर्षो से लंबित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में अब तेजी आ गयी है.पटना में स्थित एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित स्थल के सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन करेगी. संस्थान ने मूल्यांकन के लिए 53 लाख छह हजार 963 रुपये का डिमांड भेजा था जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हए जिला कोषागार कार्यालय से राशि की निकासी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
राशि भेजने के बाद संस्थान से एग्रीमेंट होगा औैर निर्धारित समय सीमा के अन्दर स्थल का सर्वे होगा. इसकी जानकारी बुधवार को देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राशि भेजने के लिए संचिका तैयार कर ली गयी है और जिलाधिकारी के अनूमोदन के बाद संस्थान को भेज दी जाएगी.यहां बतातें चलें कि भूमि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार ने 275 करोड़ रूपये भेज दी है और वह राशि पीडी एकाउण्ट के तहत जिला कोषागार कार्यालय में जमा है.इसी राशि में से सामाजिक मुल्यांकन के लिए राशि भेजी जाएगी