मोतिहारी : विश्व एड्स दिवस पर आलोक फाउंडेशन मोतिहारी व इंडियन मेंस डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगीता चित्रांश ने की. डाॅ सुधीर कुमार ने कहा कि यह भयावह बीमारी लाइलाज थी. लेकिन आज के आधुनिक परिवेश में यह बीमारी का इलाज संभव हो.
इधर डा कुणाल किशोर ने बताया कि आज सबसे बड़ा कारण असुरक्षित रूप से नाई के द्वारा एक ही ब्लड से कई आदमी के उपयोग करने से होता है. जिस कारण बिना अवैध संबंध के भी तेजी से फैल रहा है. डा अरविंद कुमार ने बताया कि होमियोपैथ द्वारा शरीर से रक्षा प्रणाली को मजबुत किया जा सकता है.
एड्स से रक्षा एवं निरोगता के संबंध में दी गयी सुविधाओं के बारे में बताया जो सभी सुविधाये बिल्कुल नि:शुल्क है. मौके पर डा सुधीर कुमार, डा दीपक कुमार, डा अरविंद कुमार, डा वहदत्त हुसैन, डा धीरज कुमार, डा कुणाल किशोर, डा ध्णीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.