मोतिहारी : बाइक सवार अपराधियों ने रंजन गैस एजेंसी के गोदाम पर धावा बोल हथियार का भय दिखा कर्मचारियों से 25 हजार नकद व मोबाइल लूट लिया. घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की है. अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में सवार थे.
गोदाम पर पहुंचते ही कर्मचारी जितेंद्र कुमार व मोती कुमार को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया, उसके बाद रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये. विरोध करने पर जितेंद्र को चाकू मार घायल कर दिया. चाकू उसके हाथ में लगी है. रंजन गैस एजेंसी का गोदाम छतौनी थाना अंतर्गत बरियारपुर रूलही पथ में है. कर्मचारियों ने घटना की सूचना छतौनी के प्रभारी थानाध्यक्ष अमितेश कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में कर्मचारी मोती कुमार ने बताया कि गोदाम के पास पहले से दो संदिग्ध युवक खड़े थे. कर्मचारियों को लगा कि गैस लेने वाले ग्राहक है. उसी दौरान दो ट्रक गैस पहुंचा. ट्रक आने के कुछ देर बाद दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे,
उसके बाद हथियार का भय दिखा रुपये से भरा थैला लूट पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये. अपराधियों की बाइक पर पहले से खडे दोनों युवक भी बैठकर भाग निकले. घटना को लेकर गैस गोदाम के कर्मचारी मोती कुमार ने छतौनी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.