मोतिहारी : त्योहार को ले दूर-दराज तक जानेवाले यात्रियों को अब नो रूम कह कर रेलवे लौटा रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात जानेवाली गाड़ियों में दिसंबर माह तक बर्थ खाली नहीं है़ साथ ही एक निश्चित संख्या तक वेटिंग टिकट काट कर कर्मचारी हाथ खड़े कर रहे है़
जानकारी के अनुसार दिल्ली जानेवाली सप्तक्रांति 12557 14 दिसंबर 2015 तक नो रूम कह कर लौटा रहा है़ वहीं सप्तक्रांति 12558 जो दिल्ली से मोतिहारी आती है, उसमें भी नो रूम कह कर लौटाया जा रहा है़
कमोवेश यहीं स्थिति पोरबंदर एक्सप्रेस 19269 की है, जहां 10 दिसंबर 2015 तक नो रूम, बांद्रा एक्सप्रेस 19039 तीन दिसंबर तक नो रूम तथा मिथिला एक्सप्रेस 13021 जो कोलकाता से रक्सौल तक जाती है 11 नवंबर 2015 तक नो रूम कह कर यात्रियों को लौटाया जा रहा है़ विभाग का कहना है कि छह के बाद किसी भी गाड़ियों में जो मोतिहारी से होकर गुजरती है उन गाड़ियों में बर्थ के साथ नो रूम है़ अब बाहर काम करनेवाले लोगों को अपने परिवार के साथ घर जाने में काफी परेशानी हो रही है़
विभाग का कहना है कि जिन यात्रियों को पर्व-त्योहार के मौसम में पहले से ही लोगों को टिकट कटा लेना चाहिए़ गौरतलब हो कि अलग-अलग गाड़ियों में सीटों का एक लिमिटेशन रहता है़ उस लिमिटेशन के बाद वेटिंग का टिकट कटने लगता है़ जब 300-400 तक वेटिंग का टिकट होने पर नो रूम का बोर्ड लगा दिया जाता है़