रक्सौल : मधेश आंदोलन के साथ भारत सरकार का नाम जोड़कर नेपाल सरकार गंदा खेल खेल रही है. यह केवल मधेश आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. उक्त बातें तराई मधेश सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव ने वीरगंज में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. उफोटो फाइल 30 रक्स 3 में प्रेस वार्ता करते मधेशी नेता महेंद्र राय.
उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार मधेश आंदोलन को बदनाम करना चाह रही है. सरकार को चाहिए कि वह मधेशी आंदोलन पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए और मधेश की समस्याओं के प्रति ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार देश के विवाद को हल करने के बजाय चीन से मदद लेने का काम कर रही है जो कि मधेश विरोधी है.
मधेश आंदोलन मधेशी के स्वाभिमान, पहचान व अधिकार का आंदोलन है. इस आंदोलन को भारत के साथ जोड़ कर देखना उचित नहीं है. सरकार मुख्य मुद्दा से ध्यान भटका कर मधेश आंदोलन की अनदेखी कर रही है. लेकिन आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है.