फेनहारा में युवक को हथियार से काट डाला
Advertisement
प्रेम प्रसंग में हत्या की चर्चा, तहकीकात शुरू
फेनहारा में युवक को हथियार से काट डाला फेनहारा पश्चिम टोला का रहने वाला है मृतक आरोपित सहित उसके पिता व मां हिरासत में मोतिहारी/फेनहारा : फेनहारा पश्चिम टोला के 22 वर्षीय युवक अरूण चौधरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने उसके गरदन व शरीर के कई हिस्सों पर तेज हथियार […]
फेनहारा पश्चिम टोला का रहने वाला है मृतक
आरोपित सहित उसके पिता व मां हिरासत में
मोतिहारी/फेनहारा : फेनहारा पश्चिम टोला के 22 वर्षीय युवक अरूण चौधरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने उसके गरदन व शरीर के कई हिस्सों पर तेज हथियार से हमला किया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर की है.
मृतक कृष्णदेव चौधरी का पुत्र है. वह गांव के ही एक बगीचा में बैठा था. इस दौरान हत्यारों ने बगीचा में पहुंच कर तेज हथियार से मार उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंजर आलम दलबल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन गांव के ही सुंदेश चौधरी, उसके पिता महेंद्र चौधरी व अन्य पर हत्या का आरोप लगा रहे है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुंदेश चौधरी सहित उसके पिता महेंद्र चौधरी व मां शारदा देवी को पकड़ लिया. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मृतक की मां शारदा देवी ने हिरासत में लिये गये तीनों आरोिपतों सहित अमन व रंजीत पर हत्या का नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरूण गांव से पश्चिम एक बगीचा में बैठा था.
इस दौरान धारदार हथियार लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने अरूण पर हमला कर दिया. वह जमीन पर गिर परा, जिसके बाद उसके गरदन सहित शरीर के कई हिस्सों को काट डाला.
हत्या की खबर फैलते ही परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण बगीचे की तरफ दौड़ पड़े. वहा अरूण खून से लथपथ मृत पड़ा था. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के पीछे प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है. इसकी तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement