रक्सौल : मधेशी आंदोलन को हिंसक रूप लेने के बाद नेपाल सरकार के द्वारा वीरगंज में अगेल आदेश तक कफ्यरू लगा दिया गया है. जिसके बाद रक्सौल में हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक फंस गये है, जो कि व्यापार और जरूरी कामों के सिलसले में रक्सौल आये थे.
कफ्यरू के बाद वापस वीरगंज जाने के लिए वे लोग लगातार प्रयास कर रहे है जबकि नेपाल में अपने परिवार के लोगों से बातचीत कर स्थिति पर नजर रखे हुये है. वही सैकड़ों की संख्या में कामगार भी रक्सौल रेलवे स्टेशन पर फंसे हुये है, जिनको सोमवार की रात में काठमांडो के लिए बस पकड़ना था.
इन सब के बीच वीरगंज में पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हुयी, जिसके बाद से पूरे वीरगंज में तनाव का माहौल है. पर्सा के डीएम केश्व राज घीमरे ने बताया कि अगले आदेश तक कफ्यरु जारी रहेगा. वहीं कफ्यरू के बाद भारी संख्या में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित शंकराचार्य गेट पर भारी संख्या में नेपाल जनपद पुलिस व नेपाल सश पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
जो कि सीमा के पार से जाने वाले लोगों को रोक रहे है. इधर वीरगंज में हालात खराब होने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुये है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल राकेश कुमार ने बताया कि नेपाली क्षेत्र में तनाव के बाद सीमावर्ती थानों को एलर्ट पर रखा गया है. साथ ही विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.