Advertisement
महावीरी झंडों से पटा शहर
नाग पंचमी : जुलूस के दौरान युवाओं ने दिखाये करतब मोतिहारी : नागपंचमी के अवसर पर बुधवार को नागदेव की पूजा आस्था व भक्ति के साथ की गयी़ इस अवसर पर सुबह से ही शिवमंदिरों में पूजा करनेवाले लोगों की भीड़ लगी रही़ लोगों ने दूध व लावा चढ़ाकर नागदेव की पूजा की़ इस अवसर […]
नाग पंचमी : जुलूस के दौरान युवाओं ने दिखाये करतब
मोतिहारी : नागपंचमी के अवसर पर बुधवार को नागदेव की पूजा आस्था व भक्ति के साथ की गयी़ इस अवसर पर सुबह से ही शिवमंदिरों में पूजा करनेवाले लोगों की भीड़ लगी रही़ लोगों ने दूध व लावा चढ़ाकर नागदेव की पूजा की़
इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के देहाती क्षेत्रों में कई जगह महावीरी झंडा का आयोजन किया गया़ जिला मुख्यालय के बलुआ, रघुनाथपुर, बरियारपुर, मीना बाजार आदि स्थानों पर महावीरी झंडा का आयोजन किया गया़ इस दौरान लाठी-भाले के साथ लोगों ने जुलूस निकाला़ निर्धारित स्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने लाठी भाले के साथ करतब दिखाय़े इस दौरान पुलिस प्रशासन सक्रिय रही़ सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ पुलिस बल की तैनाती थी़
धूमधाम से निकला जुलूस
केसरिया : नगर पंचायत का महावीरी झंडा का जुलूस बुधवार को धूमधाम से निकाला गया. केसरिया पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर आदर्श नगर व देवीगंज के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में युवक जय श्री राम का नारा लगाते हुए एक विशाल जुलूस निकाला जो विभिन्न चौक-चौराहों से घुमते हुए मेला गाड़ी मैदान पहुंचा कर कई तरह के करतब दिखाये.
सभी लोग लाठी बंदा भला फरसा से लैस थे जुलूस में भाजपा नेता विजय जायसवाल त्रिभुवन प्रसाद, रौशन सरार्फ, गुलटेन कुशवाहा, शंभु महतो, राजकुमार सर्राफ, अमित पटेल, राम नरेश ठाकुर, अवध पटेल, भोला महतो, आशीष जायसवाल, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. वही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे.
पताही. थाना क्षेत्र में बुधवार को नागपंचमी के दिन महावीरी झंडा धूमधाम से मनाया गया. थाना क्षेत्र के पताही, जिहूली, रतनसायर, सुगापिपर गांवों में नागपंचमी के अवसर पर वर्षो पूर्व से महावीरी झंडा का आयोजन होता है.
जहां गांव के लोग अपना झंडा पताही सुगापिपर, रतनसायर रैन पर लेकर जाते है और अपने कला का प्रदर्शन करते है.बनकटवा. नाग पंचमी के अवसर पर लगने वाला महावीरी झंडा प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने में धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान हर उम्र के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अखाड़े में शामिल हो कई प्रकार के करतब दिखाए.
वहीं जय शिव के गगन भेदी नारों से फिजा गुंजायमान होता रहा. क्षेत्र के जोलगांवा, निमोईया, झंझरा, बीजबनी, अगरवा, कोईरगावा, अठमोहान सहित कई गांवों में महावीरी झंडा का जुलूस निकाला गया.
सुगौली : नागपंचमी तथा महावीरी झंडा का मेला बुधवार को मनाया गया. छपवा चौक, सुगाव, भटहा, श्रीपुर, छपरा बहास, लालपरसा, रघुनाथपुर, भुसवा तथा बगही में झंडा का मेला लगा मेला स्थल पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गयी थी.
साथ ही पुलिस गश्ती दल घुमते नजर आये. मेला में जमकर करतब दिखाये. वही प्रशासनिक स्तर पर आग जलाकर करतब दिखाने तथा ऊंची आवाज पर बाजा बजाने एवं ईल गीत बजाने पर रोक लगा दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement