Advertisement
दो घंटे तक मचाया तांडव
मोतिहारी : चिरैया के माधोपुर कोरैया गांव में गुरुवार की रात नकाबपोश डकैतों ने किसान रामचंद्र साह व विश्वनाथ बैठा के घर को चारों तरफ से घेर लिया, उसके बाद अपने को पुलिस वाला बता कर दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया़ गृहस्वामी ने कहा कि आपलोग वर्दी में नहीं है, हम दरवाजा नहीं खोलेंग़े इतना […]
मोतिहारी : चिरैया के माधोपुर कोरैया गांव में गुरुवार की रात नकाबपोश डकैतों ने किसान रामचंद्र साह व विश्वनाथ बैठा के घर को चारों तरफ से घेर लिया, उसके बाद अपने को पुलिस वाला बता कर दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया़ गृहस्वामी ने कहा कि आपलोग वर्दी में नहीं है, हम दरवाजा नहीं खोलेंग़े
इतना सुनते ही डकैत दरवाजा तोड़ घर में घुसते ही रामचंद्र साह व उसके पोता ओमप्रकाश व गुगुल साह को बंधक बना लिया़ उनके चीखने की आवाज सुनकर दामाद उपेंद्र साह कमरे से बाहर निकला तो तीन-चार डकैत उसे पिटते हुए बरामदे पर ले गय़े उपेंद्र हिम्मत कर डकैतों से भीड़ गया, जिसके बाद डकैतों ने उसके कंधे पर गोली मार दी़ गोली की आवाज सुनकर घर में सो रहे रामबाबु, नंदकिशोर व विजय बाहर निकले तो राड से मार उनका सिर फोड़ दिया़ घायल चारों को लगा कि डकैत उनकी हत्या कर देंगे, जिसके बाद पीछे के रास्ते से भाग मक्का के खेत में छुपकर चारों ने अपनी जान बचायी़
इधर लूटपाट के बाद डकैतों ने कमरे में दुबकी महिलाओं के शरीर से आभूषण भी उतरवा लिया़ श्री साह के घर लूटपाट के बाद डकैत किसान विश्वनाथ बैठा के घर पहुंच़े उनके पड़ोसी रामप्रित बैठा शोर सुनकर घर से बाहर निकले तो उन्हें राड से मार घायल कर दिया़
घर में घुसकर बेटी की शादी के लिए रखा सात लाख नकद व करीब तीन लाख का आभूषण लूट लिया़ गृहस्वामी के पुत्र सुबोध कुमार के अनुसार, डकैतों को आदेश देने वाला बदमाश लंबा बड़ी मूंछ वाला था़ उसकी पहचान करते हुए बताया कि वह बगहा बाजार में मछली बेचने हुए दिखा है़ थानाध्यक्ष ने सिकिंदर कुमार ने पहचाने गये बदमाश की खोजबीन की जा रही है़ घटना स्थल से थ्रीनट थ्री का एक खोखा बरामद हुआ है़ बहुत जल्द गिरोह का उद्भेदन कर लिया जायेगा़
थाना का मोबाइल आउट ऑफ रेंज
मोतिहारी : चिरैया के माधोपुर कोरैया गांव के दो किसानों के घर से लाखों की संपत्ति लूट फायरिंग करते हुए नकाबपोश डकैत जब भाग रहे थे तो गृहस्वामियों ने थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन लगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन थानाध्यक्ष का मोबाइल नहीं लगा़ उनका मोबाइल लगातार आउट ऑफ रेंज बता रहा था़
करीब एक घंटे तक प्रयास करने के बाद गृहस्वामी तीन बजे सुबह में थाना पहुंच़े उस वक्त थानाध्यक्ष अपने कमरे में सो रहे थ़े नाइट ड्यूटी में थाना पर तैनात जवानों को घटना से अवगत कराया, उसके बाद जवानों ने थानाध्यक्ष को नींद से जगाया़
हालांकि नींद से उठते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल की ओर कूच कर गय़े तब तक काफी देर हो चुकी थी़ डकैत तांडव मचा बहुत दूर निकल चुके थ़े गृहस्वामी रामचंद्र साह के अनुसार, अगर थानाध्यक्ष का मोबाइल लग जाता तो शायद डकैत पकड़े जात़े उन्होंने कहा कि घर में घुसने के बाद एक डकैत मेरे पुत्र नंदकिशोर को बेसब्री से खोज रहे थ़े. शायद लूटपाट के साथ डकैत उसकी हत्या करने के फिराक में थ़े
कैसे होगी बेटी की शादी, लूट लिये सारी कमाई
चिरैया : माधोपुर कोरैया गांव के किसान विश्वनाथ बैठा ने कहा, बड़ी अरमान से बेटी की शादी के लिए एक-एक पैसा इकठ्ठा किया था, लेकिन किसी की नजर लग गयी़ जीवन की सारी कमाई डकैत लूट ले गय़े अब कैसे होगी मेरी बेटी की शादी़ इतना कहते ही श्री बैठा फफक कर रो पड़े
उन्होंने रोते हुए कहा कि छह-सात डकैत घर में घुसे थ़े उनके हाथ में डंडा व लोहे का राड था़ चेहरा ढका था, जिसके कारण पहचान नहीं हो सकी़ डकैत आपस में टूटा-फूटा हिंदी व भोजपुरी बोल रहे थ़े घर में घुसते ही कहा, जितना कीमती समान है, बाहर निकला दो, वरना जान चली जायेगी़ हमलोगों ने डर के मारे विरोध नहीं किया़ पड़ोसी रामप्रित बैठा घर से निकल कर डकैतों से कुछ पूछा तो उन्हें मार कर घायल कर दिया़ सभी हाफ पैंट व गंजी में थ़े करीब आधे घंटे में मेरा सब कुछ लूट ले गय़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement