Advertisement
पैसे के लेन-देन के विवाद में संजय सिंह की हुई हत्या
मोतिहारी : छतौनी के मठिया जिरात मुहल्ला के युवक संजय सिंह की हत्या पैसे के लेन-देन में हुई है़ उसने बहड़रवा गांव के दो लोगों को कर्ज दिया था़ कर्ज की राशि हड़पने की नीयत से रविवार की शाम संजय को घर से बुला कर अपने साथ ले गये, उसके बाद गोली मार उसकी हत्या […]
मोतिहारी : छतौनी के मठिया जिरात मुहल्ला के युवक संजय सिंह की हत्या पैसे के लेन-देन में हुई है़ उसने बहड़रवा गांव के दो लोगों को कर्ज दिया था़ कर्ज की राशि हड़पने की नीयत से रविवार की शाम संजय को घर से बुला कर अपने साथ ले गये, उसके बाद गोली मार उसकी हत्या कर दी़ यह आरोप मृतक के पिता कृष्णा सिंह का है़
उन्होंने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर बड़हरवा गांव के संतोष कुमार व भरत राय के अलावे दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि दोनों आरोपित घर से फरार है़ं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रविवार की शाम करीब छह बजे संतोष व भरत दो अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक से संजय के घर पहुंच़े उस समय कृष्णा सिंह दरवाजे पर बैठे थ़े दोनों ने संजय को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया़ कहा, हमलोगों के साथ चलो, आज तुम्हारे पैसे का पूरा हिसाब कर देंग़े संजय बाइक पर बैठ कर उनके साथ गया, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा़
काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला़ जमला गांव से लौट मधुरेंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह ने बताया कि संजय चंडी माइ स्थान के उतर पुलिया पर बैठ कर भरत, संतोष व दो अन्य के साथ बातें कर रहा था़
उससे घर चलने के लिए कहा तो उसने पैसे का हिसाब-किताब कर घर आने की बात कही़ परिजनों ने बिना देर किये संजय के मोबाइल पर फोन लगाया तो स्विच ऑफ मिला़ उसके बाद कृष्णा सिंह कुछ लोगों के साथ भरत व संतोष के घर संजय के बारे में जानकारी लेने गये, जहां दोनों आरोपियों के परिजन आक्रोशित होकर कहा कि हमलोग आपके बेटे के बारे में कुछ नहीं जानत़े थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द हत्यारोपित पकड़े जायेंग़े
शमीम की गिरफ्तार नहीं होने पर होगा प्रदर्शन
मोतिहारी : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में सुबोध कुमार अधिवक्ता की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में ढाका कांड के मुख्य आरोपित शमीम की गिरफ्तारी को लेकर 11-15 जुलाई तक जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर विहिप के प्रदेश सह मंत्री अशोक कुमार अधिवक्ता ने कहा कि सिमरत कांड को बीते चार माह हो गये, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपित शमीम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है़
मामले को लेकर पुलिस की निष्क्रियता दिख रही है़ मौके पर प्रियरंजन चौबे, राजीव रंजन, मनीष कुमार, चुन्नू मिश्र, हेमंत कुमार, शशि उपाध्याय, राजू कुमार, रवि कुमार, दीपनारायण पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement