13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन प्रत्याशी का नामांकन

मोतिहारी : विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव के लिए मंगलवार को लखौरा की कलावती देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया़ उन्होंने अपने प्रस्तावक के साथ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव के सामने परचा दाखिल किया़ कलावती देवी ने दो सेट में नामजदगी का परचा भरा. उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक आये थे, जिन्हें […]

मोतिहारी : विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव के लिए मंगलवार को लखौरा की कलावती देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया़ उन्होंने अपने प्रस्तावक के साथ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव के सामने परचा दाखिल किया़ कलावती देवी ने दो सेट में नामजदगी का परचा भरा. उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक आये थे, जिन्हें प्रशासन ने समाहरणालय के बाहर ही रोक दिया था़
नामांकन में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, जिप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, जदयू नेता अमरेंद्र सिंह, विपिन पटेल, प्रवक्ता विशाल साह सहित जदयू, कांग्रेस व राजद बच्चा यादव के नेता उपस्थित थ़े डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जून है़ अब तक दो नामांकन हो चुके है़
करोड़पति पेंशनधारी हैं कलावती
मोतिहारी : लखौरा थाना क्षेत्र के दोस्तियां निवासी एमएलसी प्रत्याशी कलावती देवी ने अपने शपथ पत्र में बताया कि वह एक किसान है़ आय का मुख्य साधन कृषि है़ कृषि के अलावा वे पेंशनधारी है़
श्रीमति देवी गाड़ियों के शौकिन के साथ करोड़पति भी है़ उनकी कुल संपत्ति एक करोड 57 लाख है़ उनके ऊ पर विभिन्न बैंकों का 36 लाख 50 हजार का ऋण बकाया है़
उनके स्वयं नाम से 15 लाख का एसयूवी 500, आठ लाख का बीआर0/0879 नंबर का स्कॉर्पियों साहित तीन लाख का बीआर05ए/9079 का एक ट्रैक्टर भी है़ आयकर विवरणी में कुल आय 100 लाख दस हजार है़ जमा के हिसाब से स्वयं के पास नकदी दो लाख 51 हजार के अलावा 15 लाख के जेवरात है़उनके दो पुत्र व एक पुत्री है़ उन्होंने 1996 में देवघर हिंदी विद्यापीठ से मैट्रिक की है़ शपथ पत्र में राजद प्रत्याशी होने का उल्लेख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें