19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के विरोध में पांच घंटे एनएच जाम

रक्सौल : रक्सौल पुलिस के विरोध में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे से नवका टोला गांव में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण सुबह छह बजे से लेकर 10:30 बजे तक एनएच पर परिचालन बाधित रहा. हाथों में लाठी-डंडा, झाड़ू व चूड़ियां लेकर प्रदर्शन कर रही […]

रक्सौल : रक्सौल पुलिस के विरोध में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे से नवका टोला गांव में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण सुबह छह बजे से लेकर 10:30 बजे तक एनएच पर परिचालन बाधित रहा.
हाथों में लाठी-डंडा, झाड़ू व चूड़ियां लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं व ग्रामीणों का आरोप था कि जमीन विवाद में मारपीट के बाद कमरुद्दीन अंसारी के परिवार के लोगों की हालत काफी खराब है और मारपीट करने वाले सरेआम घूम रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया.
सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे. लोगों के प्रदर्शन के कारण नवका टोला से रघुनाथपुर चौक व नेपाल की तरफ लक्ष्मीपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. प्रदर्शन के दौरान लोग रक्सौल पुलिस के विरोध में नारे लगा रहे थे और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
क्या है मामला
बीते शनिवार की शाम कमरुद्दीन अंसारी अपने बेटों के साथ खेत पर काम कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीण असलम उर्फ गुडन अपने समर्थकों के साथ बीआर0पी/5843 की जायलो गाड़ी से आकर रॉड से प्रहार करना शुरू कर दिया. रूजद्दीन अंसारी की पत्नी मरियम खातून ने बताया कि जान मारने की नीयत से नूर आलम, मो मुर्तजा, रूस्तम उर्फ कारी, इदरिश मियां सहित अन्य आरोपितों द्वारा वार करते हुए कमरुद्दीन अंसारी, अरसे आजम, अब्दुल रहमान, रूजद्दीन अंसारी, लैला खातून को मार कर घायल कर दिया. इसके बाद घायलों को थाना लाया गया तो पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए डंकन अस्पताल ले जाया गया. जहां पर अरसे आजम व अब्दुल रहमान की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया गया था.
दोनों गुटों ने कराया केस
मामले को लेकर रक्सौल थाना में कमरुद्दीन अंसारी व असलम उर्फ गुडन की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कमरुद्दीन अंसारी के परिवार के सभी पुरुष अस्पताल में भरती हैं. ग्रामीण कमरुद्दीन अंसारी के पक्ष में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उधर, घायल रूजद्दीन अंसारी की पत्नी मरियम खातून ने बताया कि मारपीट वाले दिन पुलिस को खबर देने के बाद भी पुलिस नहीं आयी. थाना पर जाने पर र्दुव्‍यवहार किया गया. पुलिस पैसा लेकर असलम के खिलाफ कार्रवाई नहीं रही.
गिरफ्तारी का आश्वासन
जाम की सूचना पर रक्सौल थाना के सअनि आर के उपाध्याय वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. प्रदर्शनकारियों की बात सुनने के बाद उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो आप लोग फिर से प्रदर्शन करियेगा. तब जाकर लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराने के लिए राजी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें