Advertisement
झील में फेंका जा रहा मेडिकल कचरा
मोतिहारी : नगर परिषद के तत्वावधान में झील संरक्षण को चलाये जा रहे सफाई अभियान तीसरे सप्ताह भी जारी रहा. रविवार को जन-सहयोग से मोतीझील की सफाई की गयी. इसमें एसएसबी जवान सहित जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. शहर के गायत्री नगर घाट से शुरू झील सफाई अभियान के तीसरे दिन भी पूरे […]
मोतिहारी : नगर परिषद के तत्वावधान में झील संरक्षण को चलाये जा रहे सफाई अभियान तीसरे सप्ताह भी जारी रहा. रविवार को जन-सहयोग से मोतीझील की सफाई की गयी. इसमें एसएसबी जवान सहित जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. शहर के गायत्री नगर घाट से शुरू झील सफाई अभियान के तीसरे दिन भी पूरे जोड़-शोर से सफाई हुई.
इस दौरान लगभग सात से आठ टेलर कूड़ा झील से निकाला गया.
एसएसबी जवान सहित नप कर्मी झील की सफाई में लगे रहे. सुबह सात बजे से झील की सफाई का कार्य शुरू हुआ और दिन के ग्यारह बजे तक जारी रहा. झील की सफाई में नप के के वार्ड के पार्षद सहित स्थानीय प्रबुद्धजन व संगठनों के सदस्यों ने हाथ बंटाया.
फैल रही गंदगी
शहर की हृदय स्थली मोतीझील की गंदगी के लिए समाज का बुद्धिजीवी वर्ग चिकित्सक भी कम दोषी नहीं है. इसका खुलासा रविवार को झील की सफाई अभियान में हुआ है. सफाई के दौरान झील से करीब तीन टेलर मेडिकल किट कूड़ा निकाला गया. जबकि सफाई कर्मियों का मानना है कि अब भी झील में ऐसे कई ट्रेलर मेडिकल कूड़ा पड़े हुए हैं. सफाई के दरम्यान मेडिकल कीट का डिस्पोजल, मास्क, ग्लव्स, स्लाइन आदि भारी मात्र में मिला.
यहां तक की निडिल भी में कूड़ा देखा गया. अब सवाल यह उठता है कि जीवन रक्षक कहे जानेवाले चिकित्सक ही अगर ऐसी लापरवाही बरते हैं तो अन्य लोगों से झील की संरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है, जिसे न तो झील की गंदगी से होने नुकसान का अंदाजा है और नहीं इसकी संरक्षा से होने वाले लाभ की जानकारी.
जबकि झील संरक्षण को लेकर सबसे पहले चिंता अगर किसी ने किया तो वह मेडिकल से जुड़े लोग ही थे. जिन्होंने झील बचाव अभियान समिति बनायी और लोगों को जागरूक करने का पहल किया. लेकिन दूसरे को झील संरक्षण की शिक्षा बांटने वाले ही अगर इसका ख्याल नहीं करे तो फिर अन्य लोगों से क्या उम्मीद की जासकती है.
मुख्य पार्षद ने की अपील
झील संरक्षा को लेकर नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना ने शहर के चिकित्सकों से मोतीझील में मेडिकल कीट का कूड़ा नहीं डालने की अपील की है. कहा कि मुख्य सेवक होने के नाते सभी नागरिकों से अपील हैं कि वे मोतीझील को साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, मोतीझील शहर की धरोहर है. उन्होंने प्रबुद्ध जनों व स्वयंसेवी संगठनों से भी झील की सफाई में सहयोग करने का आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement