Advertisement
भूकंप शांति को सुंदरकांड का पाठ
रक्सौल : प्रखंड क्षेत्र के भेलाही बाजार में शनिवार को भूकंप शांति के लिए युवा विकास समिति सब्जी बाजार भेलाही के तत्वावधान में सुदंर कांड पाठ सह हनुमान आराधना का आयोजन किया गया. भेलाही बाजार के आमलोगों के सहयोग से कराये गये अनुष्ठान में बार-बार आ रहे भूकंप के झटके से शांति के लिए आचार्य […]
रक्सौल : प्रखंड क्षेत्र के भेलाही बाजार में शनिवार को भूकंप शांति के लिए युवा विकास समिति सब्जी बाजार भेलाही के तत्वावधान में सुदंर कांड पाठ सह हनुमान आराधना का आयोजन किया गया. भेलाही बाजार के आमलोगों के सहयोग से कराये गये अनुष्ठान में बार-बार आ रहे भूकंप के झटके से शांति के लिए आचार्य वीर कुमार चौबे द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराया गया.
इसके बाद जय मां सरस्वती जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा सुदंर कांड का पाठ किया गया. युवा विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 25 अप्रैल से बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण लोग काफी डरे व सहमे रह रहे हैं. इसका एक प्रमुख कारण यह भी था कि पिछले समय में जो भी भूकंप के झटके आये हैं, वह मंगलवार व शनिवार को आये हैं.
लोगों के मन में भय है कि हनुमानजी रुष्ट हो गये हैं, इसलिए समाज के लोगों के सहयोग से हनुमान आराधना व सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है, ताकि भूकंप के झटकों से लोगों को राहत मिले और भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा को शांति मिले.
इस दौरान भजन गायक बालकिशोर प्रसाद ने अपने भजनों पर लोगों को खूब झूमाया. मौके पर विनय पटेल, संजय गुप्ता, अनिल साह, दीपक गुप्ता, बृजेश दास, बृजमोहन वर्णवाल, सीता देवी, चंपा देवी, श्वेता पटेल मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement