मोतिहारी : मंगलवार को आयी भूकंप के झटका ने इमारती भवनों के दिवार पर यादो की लकीर खींच दी है़ तीव्र झटका से कई भवनों की दिवार दरक गयी है, जबकि इससे पूर्व आये भूकंप में दिवार पर पडी दरार का जख्म हरा हो गया है़
दिवार की दरार गहरी होने से लोग सहम गये है़ ऐसे मकानों में प्रवास करने वालों को अब अनहोनी की चिंताएं सताने लगी है़ भूकंप का झटका आने पर क्षतिग्रस्त दिवार गिरने की संभावना को लेकर आसपास के पडोसी भी सशंकित है़
कार्यालय छोड़ भागे नप कर्मी
नगरपालिका कार्यालय के बहुमंजिला ईमारत के तीसरे तले की दिवार में आयी दरार मंगलवार की झटका में और गहरा हो गया है़ भूकंप के दौरान कार्यालय में भगदड मच गयी़ महज संयोग ही रहा कि इस दरम्यान कोई हादसा नहीं हुआ़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भूकंप के पहले झटका आते ही कार्यालय कर्मी भाग खडे हुए़
स्थिति यह रहा कि भागने की आपाधापी में कर्मियों को गिरने व चोट लगने तक का ख्याल नहीं रहा़ सेकेंडों में कार्यालय के तीसरे तल्ला से कर्मी भाग सड़क पर पहुंच गय़े फि र दूसरी, तीसरी बार आयी झटका से कर्मी इतने सहम गये कि कर्मी की कार्यालय जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थ़े जैसे-तैसे कर्मियों ने कार्यालय अवधि तक नीचे ही समय बिताया़
भयावह बना स्टेशन का पार्सल कार्यालय
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पार्सल कार्यालय की दिवार हादसों को आमंत्रण दे रहा है़ पूर्व के भूकंप के झटका से दरका दिवार मंगलवार को आयी तीव्र झटका से और भी गहरी हो गयी है़ स्थिति यह है कि क्षतिग्रस्त दिवार कभी भी गिर सकता है़ अनहोनी की आशंका को लेकर पार्सल कर्मी सहमे है़
दिवार में पड़ी गहरी दरार से जहां पार्सल कर्मियों में भय का माहौल है़ वहीं उसी बिल्डिंग के उपरे तल्ले पर बनी आरपीएफ बैरक के क्षति होने का खतरा बढ गया है़ संभावना जतायी जा रही है कि आगे भूकंप आयी तो हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है, जिससे जान माल की क्षति भी हो सकती है़