11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद के बूते फर्श से अर्श तक पहुंचे

सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड . साधारण परिवार से आते थे व्यवसायी रामबाबू अपराधियों ने सुगौली के ताजबाबू चौक पर सीमेंट व्यवसायी रामबाबू प्रसाद (35) को गोली मारकर सोमवार देर शाम 8.30 बजे हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठे थे और उनका स्टाफ संतोष कुमार दुकान के ऊपर पैर धोने […]

सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड . साधारण परिवार से आते थे व्यवसायी रामबाबू
अपराधियों ने सुगौली के ताजबाबू चौक पर सीमेंट व्यवसायी रामबाबू प्रसाद (35) को गोली मारकर सोमवार देर शाम 8.30 बजे हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठे थे और उनका स्टाफ संतोष कुमार दुकान के ऊपर पैर धोने चला गया. इसी बीच दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे और रामबाबू के सीने में गोली दाग दी. परिजन कारोबारी को पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. यह घटना स्थानीय थाना से 200 गज की दूरी पर हुई. मृतक की पहली पत्नी लीलावती देवी ने पहले की किसी दुश्मनी से इनकार किया है. बताया जाता है कि व्यवसायी की दो शादियां हैं. दूसरी पत्नी सुगौली में ही दूसरी जगह रहती है.दुकान के कर्मी संतोष कुमार ने डीएसपी को बयान दिया है कि अपराधी गोली मारकर छपवा की तरफ भाग निकले.
मोतिहारी/सुगौली : बचपन में ही रामबाबू के सिर से पिता का साया उठ गया़ मां ने जैसे-तैसे अपने चार बच्चों की परिवरिश की़ रामबाबू ने होश संभाला तो सुगौली में लेंथ मिस्त्री का काम सीख एक लेंथ मशीन खरीद कर अपना व्यवसाय खड़ा किया़ बाद में टेंट हाउस और छड़-सीमेंट की दुकान खोल ली. देखते ही देखते एक बड़े व्यवसायी बन गय़े
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 ए स्थित अंकुर प्रसाद वर्णवाल के मकान में अपना प्रतिष्ठान बनाया, तब से वह छड़- सीमेंट समेत गृह निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों का व्यवसाय करने लग़े एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में आम लोगों को इज्जत देते थ़े घटना के बाद लोगों में मायूसी सा देखी जा रही है़ उनका कभी भी किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था. उन्हें दो पुत्र व एक पुत्री है़ एक लड़का कप्तानगंज यूपी में पढ़ाई
करता है़
मौत पर गांव में मातम
फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले व्यवसायी रामबाबू की हत्या से पूरे गांव में दहशत के साथ मातम है़ मौत की खबर सुन कर सभी ग्रामीण सन्न रह गय़े गांव में मंगलवार की सुबह शव पहुंचते ही ग्रामीण उनके घर की ओर अंतिम दर्शन को दौड़ पड़े उनका शव देखते ही सबको जैसे काठ मार गया, जो जहां था, वहीं सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर उसके जैसे व्यक्ति के साथ ऐसा कैसे हो गया़ पत्नी लीलावती शव से लिपट कर विलाप करने लगी़ लोगों के हटाये पति का शव छोड़ने को तैयार नहीं हो रही थीं वहीं बूढ़ी मां की हालत गंभीर है़
दोनों पुत्र सनी व मणि कभी पिता के शव से लिपट रहे थे तो कभी भीड़ से सवाल कर रहे थे कि आखिर उनके पिता से ऐसी कौन की गलती कर दी थी कि हत्यारों ने उनकी जान ही ले ली.
परिवार पर दुखों का पहाड़
व्यवसायी की हत्या पर उसके परिवार वालों पर तो जैसे विपत्तियों का पहाड़ ही टूट पड़ा है, क्योंकि उनके परिवार का कर्णधार चला गया है़ दक्षिणी मंसिघा पंचायत के गांव मुसवा निवासी स्व भरत प्रसाद के चार पुत्र चुमन प्रसाद, रामबाबू, श्यामबाबू व पशुराम है, जिसमें अब रामबाबू नहीं रह़े रामबाबू के परिश्रम का ही फल था की आज परिवार के सभी सदस्य सूख की दाल-रोटी खा रहे है़
दो भाई नेपाल के कलैया में गल्ला का व्यवसाय करते है, जबकि रामबाबू और पशुराम की सुगौली एन एच 28 भवन निर्माण के समानों की दुकान है़ अपने मकान में परशुराम अपना व्यवसाय करते हैं और अंकुर वर्णवाल कें मकान में रामबाबू की दुकान थी. परिवार के सभी सदस्य बदहवास हैं बताते हैं कि हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं था़ किसी से लेन- देन का कोई विवाद नहीं था़ अपने व्यवसाय से मतलब रखते थ़े किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़ किसी से कोई विवाद नहीं था.
क्या कर रही है पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा, थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा, जमादार अमजद हुसैन पीएचसी पहुंचे, लेनिक तब तक रामबाबू की मृत्यु हो चुकी थी़ पुलिस ने तत्काल शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा़ पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया़ इधर, थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया की इस मामले से जुड़े हर पहलू का अनुसंधान किया जा रहा है़ शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें