27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हकीकत भी लग रहा सपना

मोतिहारी : नेपाल त्रसदी का भयावह सच काफी दर्दनाक है़ वहां से जिंदा वतन लौटने रहे लोगों को हकीकत भी सपना सा लग रहा है़ बच्चे गोद में बैठे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा़ कोलकाता मींडापुर की जुली बेगम हरेक पांच मिनट पर अपने बच्चे को चूम रही थी़ उसकी हरकत से ऐसा […]

मोतिहारी : नेपाल त्रसदी का भयावह सच काफी दर्दनाक है़ वहां से जिंदा वतन लौटने रहे लोगों को हकीकत भी सपना सा लग रहा है़
बच्चे गोद में बैठे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा़ कोलकाता मींडापुर की जुली बेगम हरेक पांच मिनट पर अपने बच्चे को चूम रही थी़ उसकी हरकत से ऐसा लग रहा था कि अपने दिल को हकीकत से मुखातिब करा रही है़
मौत के समंदर का सफर तय कर जिंदगी की चौखट तक पहुंची जुली से जब त्रसदी की कहानी पूछी गयी तो उसकी आंखें भर आयी़ उसने फिर एक बार अपने बच्चे के सिर पर चुंबन लिया और फिर बताया कि 17 सालों से काठमांडू के न्यू रोड में थ़े पति शेख राजेश मारवल व टाइल्स फिटिंग करते हैं
शनिवार को जब भूकंप आया, उस समय हमलोग एक साथ बैठ कर खाना खा रहे थ़े अचानक धरती कांपने लगी और मकान हिलने लगा़ मैं खड़ी होकर दोनों बच्चे की तरफ लपकी, लेकिन धरती में कंपन इतना तेज था कि बच्चों का हाथ छूट गया़
हाथ फैलाये दोनों बच्चे रो-रो कर पुकार रहे थे, मां मुङो बचा लो़ मैंने यह ठान लिया कि जान दे दूंगी, लेकिन बच्चे को लिये बिना घर से बाहर नहीं निकलूंगी़ मैंने अपना आंचल उनकी तरफ फेंका, जिसे पकड़ कर दोनों बच्चे मेरे साथ घर से बाहर निकल़े मौत के कुंआ से निकल बाहर की भयावह सच्चाई से जब सामना हुआ तो दर्द और गहरा हो गया़ न खाने के लिए खाना और न ही जख्मों पर लगाने के लिए मरहम था़
पॉकेट में तीन सौ रुपये थे, जो भोजन व पानी के लिए भी कम पड़ गय़े तीन दिनों तक मवेशी के तबेले में रात गुजारनी पड़ी़ गाडी वाले रक्सौल तक पहुंचाने के लिए 20 हजार मांग रहे थ़े सरकारी बस के इंतजार में दिन बीत गय़े मौका मिला तो बस पकड़ कर रक्सौल पहुंची़ अब घर जाने की बेचैनी है़
पीड़ितों की सहायता को सांसद कर रहीं पहल
मोतिहारी : शिवहर सांसद रमा देवी ने भूकंप से प्रभावित परिवार को राहत देने की मांग सरकार से की है़ सांसद ने आग्रह किया है कि शिवहर संसदीय क्षेत्र सहित समूचे भूकंप प्रभावित क्षेत्र चाहे व देश का हिस्सा हो या पड़ोसी देश हो,
तत्काल राहत व बचाव अभियान की आवश्यकता जतायी़ कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से लगातार भूकंप से हुए नुकसान के बारे में वार्ता जारी रखी और उनलोगों से आग्रह किया कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें ताकि राहत का काम जल्द आरंभ हो सके.
भूकंप आने के बाद से अब तक सांसद सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क रखे हुए हैं.
ताकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में भूकंप पीड़ितों को अधिक सहायता मिल़े जानकारी विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ई चंद्रिका प्रसाद जायसवाल व मीडिया प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें