27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेचक की चपेट में आया अधकपरिया गांव

रक्सौल/रामगढ़वा : प्रखंड क्षेत्र के अधकपरिया पंचायत के अधकपरिया गांव में बीते एक माह से फैले चेचक के प्रकोप से ग्रामीण परेशान है. गांव के दर्जनों घरों में लोग इससे प्रभावित है. बीमारी के कारण बुखार व बेचौनी की समस्या लोगों में देखी जा रही है. गांव के बच्चों व नौजवानों को छोटी फूल से […]

रक्सौल/रामगढ़वा : प्रखंड क्षेत्र के अधकपरिया पंचायत के अधकपरिया गांव में बीते एक माह से फैले चेचक के प्रकोप से ग्रामीण परेशान है. गांव के दर्जनों घरों में लोग इससे प्रभावित है. बीमारी के कारण बुखार व बेचौनी की समस्या लोगों में देखी जा रही है.
गांव के बच्चों व नौजवानों को छोटी फूल से लेकर बड़ी फूल का चेचक आने के साथ बुखार व बेचैनी की समस्या रह रही है. इस बीमारी के कारण गांव के दो बच्चे की मौत हो चुकी है. बावजूद रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य इस पूरे मसले से अनजान बना हुआ है. गांव के ग्रामीण शाहिद इकबाल, मो कलीम अख्तर, फरियाद आलम सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूरे गांव के लोग सहमे हुए हैं. गांव के हर घर पर नीम की टहनी टांग कर टोटका किया जा रहा है.
वार्ड सात में है प्रकोप
अधकपरिया के वार्ड नंबर सात में सबसे ज्यादा लोग चेचक से प्रभावित हैं. जानकारी के अनुसार गांव के शाहिद इकबाल के पुत्र सुबा कौशल, मुन्ना आलम के पुत्र इरफान आलम, कबरे आलम, कादीर आलम की बेटी अगिया खातून, नगीया खातून, मो सलाउद्दीन की पुत्री असीया खातून, नसीमा खातून समेत दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गये हैं.
अधकपरिया गांव में चेचक के प्रकोप से खुर्शीद आलम के तीन वर्षीय पुत्री शाहजहां खातून व शेर मोहम्मद के दो वर्षीय पुत्र शहनाज मियां की मौत चेचक के प्रकोप से विगत दो अप्रैल व 15 अप्रैल को हो गयी.
भयभीत हैं ग्रामीण
गांव में चेचक बीमारी के प्रकोप के कारण सभी ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी की शुरुआत में लोगों को बुखार व बेचैनी की समस्या रह रही है. इसके बाद पूरे शरीर में छोटे या बड़े फूल के आकार में दाने निकल आ रहे हैं, जिसके बाद बेचैनी और बढ़ जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस हद हालात पहुंच जाने के बाद भी अभी तक सरकारी स्तर पर कोई भी व्यवस्था इस बीमारी के रोकथाम के लिए नहीं की गयी है.
गांव का कराया सर्वे
मदर चाइल्ड करुणा प्रोजेक्ट डंकन अस्पताल रक्सौल की ओर से बीते 14 अप्रैल को गांव का सर्वे कराया गया था.इसकी जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट के मोबलाइजर ध्रुप लाल प्रसाद ने बताया कि अधकपरिया गांव के सर्वे में 140 बच्चे चेचक से ग्रस्त पाये गये थे. जिसे संस्था द्वारा विटामिन ए की दवा दी गयी थी व इसकी जानकारी रामगढ़वा स्वास्थ्य विभाग को दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें