10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

री-एडमिशन पर लगे रोक

मोतिहारी : निजी विद्यालयों के री एडमिशन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है़ कई संगठनों ने निजी विद्यालयों की मनमानी के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है़ शनिवार को बिहार नवयुवक सेना द्वारा री-एडमिशन के विरुद्ध रैली निकाली गयी व शिक्षा मंत्री के विरू द्ध नारेबाजी की गयी़ बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अनिकेत कुमार […]

मोतिहारी : निजी विद्यालयों के री एडमिशन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है़ कई संगठनों ने निजी विद्यालयों की मनमानी के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है़
शनिवार को बिहार नवयुवक सेना द्वारा री-एडमिशन के विरुद्ध रैली निकाली गयी व शिक्षा मंत्री के विरू द्ध नारेबाजी की गयी़ बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अनिकेत कुमार आजाद के नेतृत्व में पीयूपी कॉलेज से समाहरणालय तक रैली निकाली गयी़ नवयुवक सेना के सदस्यों द्वारा समाहरणालय गेट को कुछ देर के लिए अपने मांग के समर्थन में बंद किया गया़ इसकी जानकारी देते हुए अनिकेत ने बताया कि पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद गेट खोला गया़
प्रभारी डीएम को आवेदन
समाहरणालय पहुंचने के बाद अपनी तीन सूत्री मां को लेकर नवयुवक सेना के सदस्यों सने प्रभारी डीएम भरत दूबे को आवेदन दिया़ सेना के अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने बताया कि निजी विद्यालयों में री-एडमिशन का खेल समाप्त करने, प्रतिवर्ष किताबों को बदलने पर पाबंदी लगाने व जिनका री-एडमिशन हो चुका है, उनके री-एडमिशन की राशि वापस करने की मांग को लेकर डीएम को आवेदन दिया है़
24 घंटे के अंदर कार्रवाई
नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत ने बताया कि प्रभारी डीएम श्री दूबे ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है़
अगर निजी विद्यालयों द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 24 घंटे के बाद नवयुवक सेना आंदोलन करने को बाध्य होगी़ अनिकेत ने कहा कि अन्य जिलों में डीएम के आदेश पर री-एडमिशन के नाम पर ली जानेवाली राशि पर रोक लगा दी गयी है पर इस जिले में ऐसा नहीं किया गया है. इस कारण निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है़
जिन छात्र-छात्राओं का री-एडमिशन हो चुका है, उनकी राशि को विद्यालय शुल्क में काटा जाना चाहिए़ रैली में सचिव पंकज कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, अमित सिंह, गुड्ड कुशवाहा, कुणाल राय, तबरेज अहमद, बिटू, सोनी, राहुल सिंह, टुनटुन सिंह आदि शामिल थ़े
निजी स्कूलों से किया जायेगा पत्रचार
मोतिहारी. निजी विद्यालयों के री-एडमिशन मामले में अब जिला प्रशासन व डीइओ कार्यालय गंभीर हो गया है. इस मुद्दे पर शीघ्र निजी विद्यालयों के संचालकों से पत्रचार किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद ने बताया कि निजी विद्यालयों द्वारा री-एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से अधिक राशि लेने की सूचना मिली है. इसके लिए सबसे पहले विद्यालयों के संचालकों से इस तथ्य की जानकारी के लिए पत्रचार किया जायेगा कि वे किस गाइड लाइन के आधार पर छात्र -छात्राओं से री-एडमिशन के नाम पर राशि लेते हैं. डीइओ ने बताया कि संचालकों द्वारा दिये गये जवाब की समीक्षा की जायेगी और तब नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बताया कि कार्यालय खुलते ही यह कार्य गंभीरता से किया जायेगा.
मदरसा को मिला वाटर
फि ल्टर व पंखा
मोतिहारी : भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह की ओर से गल्र्स मदरसा हनुमानगढ़ी में बच्चियों के लिए दो वाटर फिल्टर के साथ चार सिलिंग पंखा दिया गया़ साथ ही संस्था के कार्यकारिणी समिति से बच्चियों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने की सलाह दी़
तकनीकी शिक्षा सामग्री जैसे कंप्यूटर, सिलाई मशीन इत्यादि समानों की पूर्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर अंजुमन इस्लामियां के सचिव सैय्यद अदालत हुसैन, सदर एडवोकेट अब्दुल कासिम, कॉनवेनर हैदर इमाम, शकील सिद्दीकी, डॉ परवेज, हैदर इमाम, जमील सैफी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें