10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिज्ञ संघ का चुनाव 15 मई को

मोतिहारी : जिला विधिज्ञ संघ की नयी कार्यकारिणी कमेटी सत्र 2015-17 के चुनाव की घोषणा गुरुवार को हो गयी़ संघ द्वारा मनोनीत मुख्य निर्वाची पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र मिश्र, अशोक दूबे व रागीव आजम के संयुक्त हस्ताक्षर से चुनाव कार्यक्रम की सूचना संघ के सूचना पट्ट पर चिपका दी गयी है़ […]

मोतिहारी : जिला विधिज्ञ संघ की नयी कार्यकारिणी कमेटी सत्र 2015-17 के चुनाव की घोषणा गुरुवार को हो गयी़ संघ द्वारा मनोनीत मुख्य निर्वाची पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र मिश्र, अशोक दूबे व रागीव आजम के संयुक्त हस्ताक्षर से चुनाव कार्यक्रम की सूचना संघ के सूचना पट्ट पर चिपका दी गयी है़ सूचना के अनुसार 16 मई को सात बजे से 12.30 बजे तक चुनाव करायाजायेगा़
इसके अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल, मतदाता सूची पर आपत्ति 16-21 अप्रैल, सूची का संशोधन 23 अप्रैल, नामांकन दाखिल 25-28 अप्रैल तक, नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल, नामांकन वापस 1-2 मई, मतपत्र का नमूना प्रकाशन चार मई, 15 मई को मतदान एवं मतगणना 16 मई से प्रारंभ होगी़ मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि मतगणना तक कोई भी प्रत्याशी व्यवहार न्यायालय परिसर व वकालतखाना में कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगायेंग़े अगर किसी प्रत्याशी का पोस्टर,
बैनर पाया जाता हैतो उन पर कार्रवाई होगी़ विदित हो कि राज्य बार काउंसिल के निर्देश पर संघ में दो वर्ष पर कार्यकारिणी का चुनाव होता है़ इधर चुनाव की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क शुरू कर दिये है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें