Advertisement
वकील व कातिब की मौत
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरियारपुर पुल के पास एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधिवक्ता रंजीत पटेल व उनके पिता कातिब कृष्णदेव पटेल की मौत हो गयी़ घटना सोमवार 11 बजे दिन के आसपास की है़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव व दारोगा संजय स्वरूप दलबल के साथ घटना […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरियारपुर पुल के पास एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधिवक्ता रंजीत पटेल व उनके पिता कातिब कृष्णदेव पटेल की मौत हो गयी़
घटना सोमवार 11 बजे दिन के आसपास की है़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव व दारोगा संजय स्वरूप दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच़े घायलों को इलाज के लिए रहमानिया नर्सिग होम भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया़ बाद में इलाज के कृष्णदेव की भी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधिवक्ता रंजीत पटेल अपने पिता के साथ बाइक से कचहरी ड्यूटी करने आ रहे थ़े बाइक रंजीत चला रहे थ़े
बरियारपुर पुल के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में ठोकर मार दी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है़ बताया कि प्रथम दृष्टया किसी वाहन से साइड लेने में बाइक पुल रेलिंग से टकरायी होगी, जिससे कारण हादसा हुआ़इधर छतौनी पुलिस ने रहमानिया नर्सिग होम पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों कोसौंप दिया़
राहगीर बने मूकदर्शक
सड़क हादसे के दौरान रंजीत व उसके पिता कृष्णदेव पटेल घायलावस्था में सड़क पर झटपटा रहे थ़े उस रास्ते गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने हुए थ़े किसी में मानवीय संवेदन नहीं जगी़ एनएच 28 पर सैकड़ों लोग जमा थ़े अगर तमाशबीन बने लोग दोनों घायलों को समय पर नर्सिग होम पहुंचा दिये रहते तो उनकी जान बच जाती, लेकिन किसी ने तत्परता नहीं दिखायी, जिसके कारण अधिक खून बह जाने से नर्सिग होम पहुंचते-पहुंचते अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया तो उनके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पसरा मातम
पिता-पुत्र की मौत की सूचना जैसे ही परिजन को मिली कि घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है़ अधिवक्ता अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे और अधिवक्ता को करीब 12 वर्ष की एक पुत्री है़ मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है़ वह बार- बार रोते- रोते बेहोश हो जा रही थी़
दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी
मधुबन. थाना क्षेत्र के सवंगिया मल्लाही टोला में दहेज में रंगीन टीवी व फ्रिज नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से भगा देने का मामला थाने में आया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अमित वर्मा ने की़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के महुअल निवासी महेंद्र सहनी ने अपनी पुत्री मुन्नी देवी की शादी थाना क्षेत्र के सवंगिया मल्लाही टोला निवासी संतोष सहनी से एक वर्ष पूर्व की थी़ शादी के बाद से ही विवाहिता मुन्नी को उसकी सास आशा देवी व पति संतोष प्रताड़ित करते थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement