7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कर 200 से अधिक लोगों को दी गयी दवा

रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 13 वीं बटालियन के भेलाही कैंप की ओर से मंगलवार को गांव के पश्चिम टोला स्थित देवलोक मंदिर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. एसएसबी के द्वितीय सेनानायक राकेश सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रत्येक परिवार के लोगों को […]

रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 13 वीं बटालियन के भेलाही कैंप की ओर से मंगलवार को गांव के पश्चिम टोला स्थित देवलोक मंदिर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. एसएसबी के द्वितीय सेनानायक राकेश सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रत्येक परिवार के लोगों को सफाई पर ध्यान देना अनिवार्य है.
गंदगी ही बीमारी की जड़ है. वहीं श्री सिन्हा ने लोगों को शौचालय बनाने की अपील की. इसके बाद पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया. इसके बाद एसएसबी के चिकित्सक डॉ एके सिकदार ने लगभग 200 से अधिक पुरुष व महिलाओं की जांच की. वहीं डॉ सिकदार ने कहा कि बदलते मौसम में आंख की बीमारी अधिकांश होती है.
इसके बचाव के लिए ठंडे पानी से सुबह-शाम आंख को धोएं. चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर सरपंच किशोरी चौधरी, रानीगंज नेपाल के मुखिया योगेंद्र पटेल, अनूठा प्रसाद, सीओ नवीन कुमार, एसएसबी के स्वराज कमल, नवीन चंद्र दास, सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार, थानेश्वर गोगई, पवन कुमार, ओमप्रकाश ठाकुर, अब्दुल मजीद, सूरज कुमार, मोनी कुमारी, मीना कुमारी, रंजू देवी, रोजा तवाल मौजूद थे.
सीएम को लिखा पत्र
मोतिहारी. बिहार प्रदेश जनता दल यू के पूर्व सचिव दीपक पटेल ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पिपराकोठी से रक्सौल जानेवाली एनएच 28ए का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांगकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें