17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा छात्र की हत्या पर आगजनी, हंगामा

मोतिहारी/ढाका/पकड़ीदयाल : गत नौ फरवरी को ढाका के कसबा बडहरवा गांव से अपहृत पांचवीं के छात्र विवेक तिवारी का क्षत-विक्षप्त शव पुलिस ने बरामद किया है. शव पकड़ीदयाल के रामपुरवा गांव से मंगलवार की देर रात जमीन खोद कर निकाला गया. शव को टुकड़े-टुकड़े कर चार गढ्ढों में गाड़ दिया गया था़ शव की बरामदगी […]

मोतिहारी/ढाका/पकड़ीदयाल : गत नौ फरवरी को ढाका के कसबा बडहरवा गांव से अपहृत पांचवीं के छात्र विवेक तिवारी का क्षत-विक्षप्त शव पुलिस ने बरामद किया है. शव पकड़ीदयाल के रामपुरवा गांव से मंगलवार की देर रात जमीन खोद कर निकाला गया.
शव को टुकड़े-टुकड़े कर चार गढ्ढों में गाड़ दिया गया था़
शव की बरामदगी आरोपी दसवीं के छात्र अभिनंदन पांडेय की निशानदेही पर हुई़ पुलिस को दिये बयान में अभिनंदन ने विवेक तिवारी का अपहरण कर नौ फरवरी को ही हत्या कर शव को काट गाड़ने की बात स्वीकारी़ सूचना मिलते ही कसवा बडहरवा गांव के लोग आक्रोशित होकर ढाका थाना के सामने मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की. डीएसपी उमेश्वर चौधरी के स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने के आश्वासन पर जाम टूटा़
पांचवीं के छात्र विवेक तिवारी का अपहरण नौ फ रवरी को गांव के ही संधीर दूबे व उसके साले पकड़ीदयाल रामपुरवा निवासी अभिनंदन पांडेय ने कर लिया था़
खोजबीन के बाद 13 फ रवरी को विवेक के पिता प्रेमशंकर तिवारी ने ढाका थाना में आवेदन देकर संधीद दूबे व अभिनंदन को नामजद कर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद अपहरणकत्र्ताओं ने 15 लाख रुपये फि रौती के रूप में मांग की थी. काफ ी मान-मनौव्वल के बाद पांच लाख फि रौती तय हुआ था़
इधर, पुलिस की दबिश के बाद 19 फ रवरी को संधीर दूबे ने सरेंडर किया था़ पुलिस ने रिमांड पर लेकर संधीर से पूछताछ की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. दो मार्च को मैट्रिक के छात्र अभिनंदन ने भी आत्मसमर्पण किया़ नाबालिग होने के कारण उसे मोतिहारी रिमांड होम भेज दिया गया था़ 16 मार्च को मैट्रिक परीक्षा देने के लिए वह गांव आया़ इधर, विवेक की बरामदगी नहीं हो सकी थी़ घर आने की सूचना पर परिजनों के साथ पुलिस अभिनंदन के घर पहुंची, जहां पूछताछ के दौरान वह टूट गया और हत्या की बात स्वीकारी़
गला दबाकर की हत्या
अभिनंदन ने पुलिस को बताया कि नौ फ रवरी को वह संधीर दूबे के बाइक पर घुमाने के बहाने विवेक को पकड़ीदयाल के रामपुरवा ले आया. रात होने पर दोनों ने गला दबाकर विवेक की हत्या कर दी. शव को सरेह में पुरानी चिमनी के पास ले गये, जहां दोनों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिये व अलग-अलग गढ्ढों में गाड़ दिया.
हत्या में प्रयुक्त हतियार बरामद
ढाका व पकड़ीदयाल पुलिस विवेक के परिजनों के साथ रामपुरवा पहुंची, जहां घर में छापेमारी के दौरान एक देशी बंदूक का नाल एवं कुल्हाडी बरामद किया गया़ उसी कुल्हाडी से विवेक के शव के टुकडे किये गये थ़े पुलिस ने चार गढ्ढों से शव केटुकडों को बरामद किया़ 40 दिन में शव के टुकड़े सड़ गये थे और केवल अवशेष ही बचा था़
जमीन विवाद बना कारण
अपने बयान में अभिनंदन ने बताया कि उसके बहनोई संधीर दूबे व विवेक तिवारी के पिता प्रेमशंकर तिवारी के बीच जमीन को लेकर विवाद था़ सबक सिखाने के लिए संधीर दूबे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं मृतक विवेक तिवारी के चाचा रामनिवास तिवारी ने बताया कि किसी भी प्रकार का जमीन विवाद नहीं था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें