21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ महिलाओं को मिली दारू दुकान

मोतिहारी : वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए शराब दुकानों की बंदोबस्ती बुधवार को शांतिपूर्ण हुई़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से हुई़ देसी- विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती 80 समूहों में की गयी़ समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन के परिसर में लगाये गये पंडाल में खुले […]

मोतिहारी : वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए शराब दुकानों की बंदोबस्ती बुधवार को शांतिपूर्ण हुई़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से हुई़ देसी- विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती 80 समूहों में की गयी़ समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन के परिसर में लगाये गये पंडाल में खुले मंच से लॉटरी निकाली गयी़ मौके पर लॉटरी में भाग लेने वाले सभी आवेदक, विभागीय अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थ़े
लॉटरी निकालने की प्रक्रिया समूह संख्या एक से शुरू हुई. इसमें प्रथम समूह के लिए संजय सिंह विनर रह़े इसके साथ ही दूसरे समूह की लॉटरी जाकिर हुसैन व समूह तीन गायत्री देवी को मिला़ इसके बाद समूह के लिए क्रमश: सचिन सिंह, भरत प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद, संजय सिंह, उमरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, सुनीता यादव, रामबाबू सिंह, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि लॉटरी में भाग्यशाली रह़े
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
बंदोबस्ती को लेकर समाहरणालय की किलेबंदी की गयी थी़ निजी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाया गया था़ लॉटरी स्थल के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये थ़े पांच सौ मीटर की परिधि में अनाधिकार प्रवेश वजिर्त था़ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़
कैमरे में कैद हुई गतिविधि
शराब दुकानों की बंदोबस्ती में पूरी पारदर्शिता बरती गयी़ लॉटरी में भाग लेनेवाले सभी आवेदकों के सामने खुले मंच से लॉटरी निकाली गयी़ इस पूरे गतिविधि की वीडियोग्राफ ी भी करायी गयी़ बताया जाता है कि लॉटरी से संबंधित वीडियो की सीडी सुरक्षित रखी जायेगी, जिसकी एक सीडी विभाग को भी भेजी जायेगी़
कहीं खुशी, कहीं गम
लॉटरी में सफ ल रहे प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी तो अन्य प्रतिभागियों के चेहरे पर मायूसी का भाव स्पष्ट दिख रहा था़ कुछ ऐसा ही माहौल लॉटरी स्थल पर प्रतिभागियों के खेमे में था़ पंडाल के बाहर लॉटरी के परिणाम आने का इंतजार में जमे लोग बार-बार धीरे से खिसक लेते, तो भाग्यशाली रहे गुट के लोगों में खुशी व मिठाइयां बंट रही थी़
25 हजार सहयोग राशि
लॉटरी में सफल रहे प्रतिभागियों से प्रशासन ने रेडक्रॉस के लिए सहयोग राशि के तौर पर 25 हजार रुपये वसूल किय़े प्रत्येक समूह के लॉटरी निक लने के बाद सफ ल प्रतिभागी को 25 हजार का रसीद काट दिया जाता था और इस राशि को बंदोबस्ती के साथ अग्रधन के साथ जमा करने का फ रमान भी प्रशासन ने जारी कर रखा था़ मौके पर उपस्थित डीएम के सामने हो रहे इस प्रकरण के लिए लाइसेंसियों को कुछ कहे नहीं बन रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें