7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, कॉलेजों में भीड़

मोतिहारी : जिला मुख्यालय के कॉलेजों में गुरुवार को स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी़ प्रायोगिक परीक्षा को लेकर एमएस कॉलेज, एनएलडी कॉलेज, पीयूपी कॉलेज व महिला कॉलेज में परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही़ एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही […]

मोतिहारी : जिला मुख्यालय के कॉलेजों में गुरुवार को स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी़ प्रायोगिक परीक्षा को लेकर एमएस कॉलेज, एनएलडी कॉलेज, पीयूपी कॉलेज व महिला कॉलेज में परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही़
एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है़ वहीं एमएस कॉलेज जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी सिंह ने बताया कि जूलॉजी प्रायोगिक परीक्षा में 43 में 40 परीक्षार्थी शामिल हुए़ परीक्षा एक्सटर्नल डॉ अरुण यादव व डॉ शशिभूषण शर्मा की उपस्थिति में हुई़
वहीं भौतिकी की प्रायोगिक परीक्षा में 65 परीक्षार्थी शामिल हुए़ भौतिकी की परीक्षा डॉ सुरेंद्र राय व डॉ ललन कुमारी की उपस्थिति में ली गयी़ मनोविज्ञान की परीक्षा में 24 परीक्षार्थी शामिल हुए़ इसकी जानकारी देते हुए प्रो एके रंजन ने बताया कि परीक्षा के एक्सटर्नल प्रो रमन कुमार व डॉ शत्रुघ्न प्रसाद उपस्थित थ़े
वहीं पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि कॉलेज में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान व भौतिकी की परीक्षा हुई़ उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा 15 फ रवरी तक चलेगी़ वहीं एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य डा सीएम सिंह ने बताया कि कॉलेज में भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा हुई, जबकि महिला कॉलेज की परीक्षा प्रभारी डॉ रेणु कुमारी ने बताया कि कॉलेज में गृहविज्ञान व मनोविज्ञान की परीक्षा एक्सटर्नल संगीता रानी व प्रो प्रमिला कुमारी की उपस्थिति में हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें