Advertisement
ग्रामीणों ने सात घंटे तक जाम रखा एनएच
रामगढ़वा : रविवार की रात थाना क्षेत्र के एनएच 28ए मझरिया गांव के समीप हिंदुस्तान लाइन होटल के संचालक शकील अहमद की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भी एनएच 28ए को होटल के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. सुबह के सात बजे से लगा जाम को दिन […]
रामगढ़वा : रविवार की रात थाना क्षेत्र के एनएच 28ए मझरिया गांव के समीप हिंदुस्तान लाइन होटल के संचालक शकील अहमद की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भी एनएच 28ए को होटल के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. सुबह के सात बजे से लगा जाम को दिन के दो बजे के आसपास समाप्त कराने में प्रशासन को तो सफलता मिली, लेकिन अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर पुन: एनएच 28ए को जाम करने की बात ग्रामीणों ने कही.
सुरक्षा की मांग
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की. साथ ही मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी, मुआवजा के साथ-साथ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. लोगों का यह भी कहना था कि प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण ही होटल संचालक की मौत हुई है. अगर राशि गश्ती होती हो शायद यह घटना नहीं होती और अगर हो भी जाती तो पुलिस अपराधियों को पकड़
सकती थी.
वाहनों की लगी कतार
हत्या को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 28ए को करीब सात घंटे तक जाम रखा. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सबसे अधिक परेशानी यात्री बस में सवार महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को हुई. वहीं मालवाहक वाहन के चालक जाम को लेकर अपने वाहन में ही खाना बनाते देखे गये. जाम इस कदर था की एक भी वाहन सरकता नहीं दिखा.
प्रशासन की निष्क्रियता
जाम का नेतृत्व करने वालों में म रिजवान, शेख कलाम, म मुराद, म ताज, शेख शहरूल, जकीर मियां, सरपंच जयप्रकाश कुशवाहा, म हैदर, अंसारूल हक, आफसाद मियां, गेंदा महतो, गनी मियां, नुरूल मास्टर आदि लोगों का कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह घटना घटित हुए है.
मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही जल्द से जल्द इस घटना का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये.
क्या है मामला
रविवार की रात करीब 10 बजे लाइन होटल पर खाना खाने के बाद रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने होटल संचालक सहित उनके दो भाइयों को गोली मार दी. इस घटना में होटल संचालक शकील अहमद की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य भाई मो मुख्तार व मुस्तकीम घायल हैं
जिनका इलाज मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है, जहां एक की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. जबकि एक खतरे से बाहर बताया गया है.
पहुंचे अधिकारी
घटनास्थल के आसपास लगे जाम की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी साइदा खातून, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय सहित बुद्धिजीवियों के लाख समझाने के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका.
मौके पर सुगौली इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, बीडीओ सतीश कुमार, अवर निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
एसडीओ ने दिया आश्वासन
एसडीओ साइदा खातून ने जामस्थल पर मृतक की विधवा को इंदिरा आवास, पारिवारिक पेंशन, जनवितरण प्रणाली की दुकान के लिए अनुशंसा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement