Advertisement
फर्जीवाड़ा कर इंदिरा आवास लेनेवाला धराया
आदापुर : फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र के आधार पर इंदिरा आवास की राशि उठाने वाले आरोपित को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. मामला वर्ष 2013 के जून महीने का है. ‘प्रभात खबर’ द्वारा मामले का उद्भेदन करते हुए खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसके बाद तत्कालीन बीडीओ ओमप्रकाश पाठक ने खबर के […]
आदापुर : फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र के आधार पर इंदिरा आवास की राशि उठाने वाले आरोपित को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. मामला वर्ष 2013 के जून महीने का है. ‘प्रभात खबर’ द्वारा मामले का उद्भेदन करते हुए खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसके बाद तत्कालीन बीडीओ ओमप्रकाश पाठक ने खबर के अलोक में जांच करा कर मामले को सही पाया था और आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्रखंड क्षेत्र के बेलवा पंचायत के भलुअहिया निवासी अंबिका पटेल के पुत्र सुनील पटेल पर आरोप लगा था कि उसके द्वारा फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर इंदिरा आवास स्वीकृत करा कर प्रथम किस्त की 20 हजार रुपये की निकासी आदापुर ग्रामीण बैंक से की गयी थी. इस खबर को ‘प्रभात खबर’ द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया, जिसके बाद तत्कालीन बीडीओ ओमप्रकाश पाठक द्वारा आदापुर थाना में 20 जून 2013 को धोखाधड़ी सहित अन्य दफाओं में सुनील पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
उसके बाद से लगातार दो साल तक सुनील गांव से फरार रहा. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे सोमवार की सुबह उसके पैतृक गांव भलुअहिया से धर-दबोचा है. इसकी पुष्टि करते हुए आदापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि थाना कांड संख्या 70/13 के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement